MP News: बांग्लादेश का अब्दुल भोपाल में कई साल से किन्नर बनकर रह रहा था, दस्तावेज भी बनवाए; नाम नेहा रखा

बांग्लादेशी
अवैध
रूप
से
भारत
में
घुसकर
यहां
पहचान
छिपाकर
रह
रहे
हैं।
इसी
तरह
का
एक
बांग्लादेशी
अवैध
रूप
से
भोपाल
में
रहते
हुए
पकड़ा
गया
है।
बांग्लादेश
का
निवासी
अब्दुल
कलाम
भोपाल
में
किन्नर
बनकर
वर्षों
से
रह
रहा
था।
अब्दुल
खुद
का
नाम
नेहा
किन्नर
रखा
था,
वह
इस
नाम
से
पहचान
पत्र
भी
बनवा
चुका
है
और
उसी
का
उपयोग
कर
वह
खुद
को
भारतीय
बताता
था।
केंद्र
सरकार
द्वारा
बांग्लादेश
के
अवैध
घुसपैठियों
की
तलाश
शुरू
की
गई,
तब
भोपाल
में
अब्दुल
कलाम
के
छिपे
होने
का
खुलासा
हुआ।
अब
अब्दुल
कलाम
को
डिपोर्ट
किए
जाने
की
तैयारी
शुरू
हो
चुकी
है।
वह
बुधवारा
क्षेत्र
में
रहता
था।
उसके
खिलाफ
तलैया
पुलिस
ने
कार्रवाई
की
है।
फिलहाल,
वह
भोपाल
पुलिस
की
सुरक्षा
में
रह
रहा
है।
खुलासा
हुआ
है
कि
अब्दुल
जांच
एजेंसियों
से
बचने
के
लिए
किन्नर
बनकर
राजधानी
में
घूमतर
रहता
था।
यह
कार्रवाई
इंटेलीजेंस
यूनिट
द्वारा
की
गई
है।
पहचान
छिपाने
के
लिए
उसने
लड़की
का
भेष
बना
रखा
है
और
अपना
नाम
भी
नेहा
रखा
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
सूत्रों
के
अनुसार
बांग्लादेशी
नागरिक
अब्दुल
को
भोपाल
के
बुधवारा
इलाके
से
पकड़ा
गया
है।
उसका
असली
नाम
अदुल
कलाम
है।
वह
भोपाल
में
नेहा
के
नाम
से
रह
रहा
था।
चोरी
छुपे
भोपाल
में
वह
कई
साल से
रह
रहा
था।
वह
किन्नर
बनकर
शहर
में
यहां-वहां
निकलता
था।
अदुल
कलाम
उर्फ
नेहा
ने
बकायदा
फर्जी
तरीके
से
परिचय-पत्र
भी
बनवा
लिया
था।
इसके
संबंध
में
भी
अंदरखाने
पड़ताल
की
जा
रही
है।
क्योंकि
वह
परिचय
पत्र
बनाने
में
कैसे
सफल
हो
गया,
बड़ा
सवाल
है।
उससे
लगभग
भोपाल
पुलिस
पूछताछ
कर
रही
है।
पूछताछ
भी
बेहद
गोपनीय
तरीके
से
की
जा
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें:  ‘पाठक
चोर’
कहकर
फंसे
विधायक
मेश्राम;
मानहानि
का
केस
दर्ज
करने
के
आदेश;
कोर्ट
में
हाजिर
होना
होगा


विशेष
निगरानी
में
है
अब्दुल,
कोई
नहीं
मिल
सकता

अदुल
के
मोबाइल
कॉल
रिकॉर्ड
की
भी
जांच
भी
इंटेलीजेंस
यूनिट
कर
रही
है।
उसके
मोबाइल
को
जब्त
कर
सायबर
क्राइम
की
मदद
से
चौटिंग
से
लेकर
बातचीत
की
जानकारी
जुटाई
जा
रही
है।
उसके
जिन
लोगों
के
साथ
संपर्क
थे,
उनसे
भी
क्राइम
ब्रांच
में
एक
स्पेशल
टीम
अलग
से
पूछताछ
कर
रही
है।
अब्दुल
कलाम
के
भोपाल
में
होने
की
जानकारी
केंद्रीय
जांच
एजेंसियों
को
भी
भेज
दी
गई
है।
अदुल
कलाम
को
तलैया
थाने
में
रखा
गया
है।
थाना
प्रभारी
के
अलावा
दो
महिला
आरक्षकों
को
ही
आने-जाने
की
अनुमति
है। 
ये
भी
पढ़ें:  भानपुरा
में
चार
घंटे
में
आठ
इंच
बारिश,
घरों
में
घुसा
पानी,
कई
गांवों
का
मुख्य
मार्गों
से
संपर्क
टूटा


खुद
को
महिला
बताता
है,
इसलिए
महिला
आरक्षक
तैनात

पुलिस
सूत्रों
ने
बताया
कि
वह
पुरूष
है,
लेकिन
वह
वर्षों
से
महिला
किन्नर
के
भेष
में
छिपा
था।
वह
हावभाव
भी
महिलाओं
जैसा
दिखाता
है,
इसलिए
महिला
आरक्षकों
को
भी
तैनात
किया
गया
है।
उसने
भारत
आने
और
अपने
अन्य
साथियों
के
भी
संबंध
में
जानकारी
दी
है।
इस
मामले
में
पुलिस
के
आला
अधिकारी
कुछ
भी
बोलने
से
बच
रहे
हैं।
अधिकारियों
का
तर्क
है
कि
समय-समय
पर
संदिग्ध
व्यक्तियों
से
पूछताछ
की
जा
रही
है।
जब
तक
पूरी
जांच
नहीं
हो
जाती,
कुछ
नहीं
कहा
जा
सकता।