Barwani: लग्जरी कार से हथियारों की तस्करी करने वाले महाराष्ट्र के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कई पिस्टल और कार जब्त

Barwani: लग्जरी कार से हथियारों की तस्करी करने वाले महाराष्ट्र के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कई पिस्टल और कार जब्त
Barwani: लग्जरी कार से हथियारों की तस्करी करने वाले महाराष्ट्र के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कई पिस्टल और कार जब्त

आरोपी
गिरफ्तार


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अवैध हथियारों
की
तस्करी
के
लिए
देश
भर
में
बदनाम
हो
चुके
बड़वानी
जिले
में
एक
बार
फिर
से
दो
अंतरराज्यीय
तस्करों
से
12
अवैध पिस्टल
जब्त हुए
हैं।
शातिर
हथियार
तस्कर
महाराष्ट्र
के
पुणे
शहर
के
रहने
वाले
बताए
जा
रहे
हैं,
जो
कि हथियारों
की
तस्करी
के
लिए
लग्जरी
गाड़ी
इनोवा
कार
का
इस्तेमाल
कर
रहे
थे।
हालांकि,
मुखबिर
से
मिली
सूचना
पर
जिले
के
वरला
थाना
प्रभारी
ने
टीम
गठित
कर
अवैध हथियार
तस्करों
को
धर
दबोचा।
वहीं,
उनके
कब्जे
से
12
पिस्टल,
दो
मोबाइल
सहित
इनोवा
कार,
कुल
मिलाकर
18
लाख
रुपये का
सामान
जब्त किया
गया
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
दोनों
हथियार
तस्कर
महाराष्ट्र
के
हिस्ट्रीशीटर
भी
हैं।

बड़वानी के
सेंधवा
अनुभाग
के
अंतर्गत
आने
वाले
वरला
थाना
प्रभारी
को
मुखबिर
से
सूचना
मिली
थी
कि
दो
हथियार
तस्कर
अवैध हथियारों
की
खेप
लेकर
महाराष्ट्र
के
पुणे
की
तरफ
जाने
वाले
हैं, जिस
पर
थाना
प्रभारी
ने
पुलिस
टीम
गठित
कर
जांच
करते
हुए
लग्जरी
कार
इनोवा
को
रोक
कर
उसमें
बैठे
दो
लोगों
से
पूछताछ
की,
जिनके
नाम
लोकेश
और
रमीज
बताए
गए।
वहीं,
दोनों
ही
महाराष्ट्र
के
पुणे
के
रहने
वाले
थे।
जब
उनकी
गाड़ी
की
तलाशी
ली
गई
तो
कार
से
पांच
पिस्टल
और
सात
देसी
पिस्टल
जब्त हुए।

पूछताछ
में
दोनों
ने
बताया
कि
वह
यहां
के
उमरटी
गांव
से
हथियार
खरीद
कर
पुणे
ले
जाकर
बेचने
का
काम
करते
हैं।
हालांकि,
फिलहाल
पुलिस
को
हथियार
किस
से
खरीदे
हैं
और
वे
यहां
कब
से

रहे
हैं,
इस
बात
की
जानकारी
नहीं
लगी
है तो
वहीं
पुलिस
जांच
में
मालूम
चला
है
कि
दोनों
ही
आरोपी
महाराष्ट्र
के
पुराने
अपराधी
भी
रहे
हैं।
फिलहाल,
पुलिस
दोनों
ही
को
गिरफ्तार
कर
उनसे
पूछताछ
कर
रही
है।
साथ
ही
इनके
कब्जे
से
12
अवैध पिस्टल,
दो
मोबाइल
और
इनोवा
कार
को
जब्त किया
है।
अवैध हथियार
पकड़ने
वाली
इस
टीम
को
बड़वानी
पुलिस
अधीक्षक
पुनीत
गहलोत
ने
भी
10,000
रुपये का
इनाम
देने
की
घोषणा
की
है।

वहीं,
इस
पूरे
मामले
का
खुलासा
करते
हुए
एसडीओपी
सेंधवा
कमल
सिंह
चौहान
ने
बताया
कि
वरला
थाना
प्रभारी
को
मुखबिर
से
सूचना
मिली
थी
कि
दो
व्यक्ति
इनोवा
कार
से
अवैध
हथियार
लेकर
जा
रहे
हैं,
जिसकी
तस्दीक
करने
के
बाद
टीम
गठित
कर
घेराबंदी
कर
पूछताछ
की
गई तो
उसमें
दो
आरोपी
पुणे
के
रहने
वाले
थे।

उन्होंने
बताया
कि
वे
हथियार
पुणे
ले
जाकर
बेचने
वाले
थे और
जब
उनकी
कार
की
तलाशी
ली
गई
तो
कार
से
पांच
पिस्टल
और
सात
देसी
पिस्टल
सहित
दो
मोबाइल
जब्त
किए
गए।
हालांकि,
अभी
यह
मालूम
नहीं
चल
सका
है
कि
कहां
से
और
किस
से
कितने
रुपये में
हथियार
खरीदे
गए
हैं,
जिसकी
जानकारी
ली
जा
रही
है।
वहीं,
दोनों
आरोपियों
के
खिलाफ
महाराष्ट्र
के
थानों
में
अपराध
पहले
से
पंजीबद्ध
हैं।
आरोपियों
की
कार
भी
जब्त करने
के
साथ
ही
कुल
18
लाख
का
माल
इस
मामले
में
जब्त हुआ
है।