
होटल
अमर
विलास
में
कार्रवाई
करती
टीमें।
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
कलेक्टर
आशीष
सिंह
और
नगर
निगम
कमिश्रनर
शिवम
गुप्ता
के
निर्देश
पर
इंदौर
में
बेसमेंट
के
व्यावसायिक
उपयोग
पर
कड़ी
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
नगर
निगम
और
कलेक्टर
कार्यालय
की
टीमें
लगातार
बेसमेंट
में
बने
प्रतिष्ठान,
दुकानें
सील
कर
रही
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
नोटिस
देकर
सील
किया
सोमवार
को
टीमों
ने
शहर
के
प्रतिष्ठित
होटलों
पर
कार्रवाई
की।
अमर
विलास
होटल
सहित
पांच
प्रमुख
इमारतों
में
बेसमेंट
के
अनाधिकृत
उपयोग
पर
एक्शन
लिया
गया।
अमर
विलास
होटल
में
पार्किंग
स्वीकृत
की
गई
थी
लेकिन
वहां
पर
बेकरी
चलाई
जा
रही
थी।
ठीक
इसी
तरह
अन्य
पांचों
इमारतों
में
दुकानें
आदि
संचालित
की
जा
रही
थी।
एसडीएम
घनश्याम
धनगर
ने
नोटिस
देकर
सभी
को
सील
किया।
धनगर
ने
बताया
कि
यह
कार्रवाई
आगे
भी
चलती
रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश
में
हादसों
के
बाद
हुआ
एक्शन
तेज
बारिश
के
समय
शहर
की
इमारतों
के
बेसमेंट
में
पानी
भर
गया।
इसकी
वजह
से
लोगों
की
जान
पर
भी
बन
आई।
इसे
देखते
हुए
प्रशासन
ने
तुरंत
टीमों
को
गठित
कर
बेसमेंट
को
व्यावसायिक
उपयोग
से
मुक्त
करने
का
निर्देश
दिया।
जहां
पर
भी
पार्किंग
की
जगह
पर
व्यावसायिक
उपयोग
हो
रहा
है
वहीं
पर
यह
एक्शन
लिया
जा
रहा
है।