Anuppur News: गोरसी क्षेत्र में घूम रहा भालू, दहशत में आए ग्रामीण, वन विभाग ने शुरू की तलाश

Bear wandering in Gorsi area, villagers in panic, forest department under surveillance

अनूपपुर
में
भालू
की
दहशत।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
जिले
के
जैतहरी
तहसील
अंतर्गत
गोरसी
गांव
से
लगे
जंगल
में
दो
दिनों
से
भालू
निरंतर
विचरण
कर
रहा
है।
जिसे
देख
ग्रामीण
भयभीत
हैं,
भालू
के
विचरण
की
सूचना
मिलने
पर
जैतहरी
वन
विभाग
के
अधिकारी
कर्मचारी
भालू
पर
निगरानी
रखते
हुए
ग्रामीणों
को
सतर्क
रहने
के
लिए
ग्राम
पंचायत
के
माध्यम
से
मुनादी
कराते
हुए
उन्हें
सूचित
कर
रहे
हैं।
भालू
को
कोयलारीनाला
और
तिपान
नदी
के
पास
जंगल
में
विचरण
करते
हुए
ग्रामीणों
ने
देखा
है।

जंगल
में
विश्राम
करने
बाद
भालू
देर
शाम
गोरसी
के
मैरटोला
में
विचरण
करते
हुए

पहुंचा।
जिसे
ग्रामीणों
ने
भगाया
गया।
वन
विभाग
की
टीम
ने
गश्त
कर
ग्रामीणों
को
सुरक्षित
रहने
और
अकेले
जंगल
में

जाने
की
सलाह
दी
है।