मध्य
प्रदेश
के
बैतूल
में
नागपुर-भोपाल
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पर
नगरकोट
के
समीप
शनिवार
को
उस
समय
अफरा-तफरी
मच
गई,
जब
एक
ढाबे
के
पास
खड़े
ट्रक
में
अचानक
आग
लग
गई।
ट्रक
में
प्लास्टिक
के
दाने
भरे
हुए
थे,
जिसके
कारण
आग
ने
कुछ
ही
पलों
में
विकराल
रूप
धारण
कर
लिया।
देखते
ही
देखते
पूरा
ट्रक
जलकर
राख
हो
गया।
प्रारंभिक
आकलन
के
मुताबिक
इस
अग्निकांड
में
करीब
25
लाख
रुपये
का
नुकसान
बताया
जा
रहा
है।
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
यह
ट्रक
इंदौर
से
रायपुर
की
ओर
प्लास्टिक
का
माल
लेकर
जा
रहा
था।
ड्राइवर
ने
नगरकोट
के
पास
स्थित
एक
ढाबे
पर
भोजन
के
लिए
ट्रक
रोका
था।
तभी
अचानक
ट्रक
के
इंजन
से
धुआं
उठता
देखा
गया
और
कुछ
ही
क्षणों
में
वाहन
आग
की
चपेट
में
आ
गया।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें- इंदौर
के
विधायक
गोलू
शुक्ला
के
बेटे
ने
की
देवास
टेकरी
पर
दादागिरी
ट्रक
में
भरे
प्लास्टिक
दानों
ने
आग
को
और
भी
भयावह
बना
दिया।
देखते
ही
देखते
आग
की
ऊंची
लपटें
उठने
लगीं
और
काले
धुएं
का
गुबार
कई
किलोमीटर
दूर
से
दिखाई
देने
लगा।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
दमकल
विभाग
की
दो
गाड़ियां
मौके
पर
पहुंचीं।
फायर
ब्रिगेड
के
जवान
विजय
बड़घरे,
सूरज
और
भूपेंद्र
राठौर
ने
कड़ी
मशक्कत
कर
आग
पर
काबू
पाने
की
कोशिश
की,
लेकिन
तब
तक
ट्रक
पूरी
तरह
जल
चुका
था।
ये
भी
पढ़ें- गुना
में
हनुमान
जयंती
के
जुलूस
पर
पथराव,
लोगों
ने
किया
चक्काजाम,
स्थिति
तनावपूर्ण
आग
लगने
की
वजह
से
हाइवे
पर
दोनों
ओर
वाहनों
की
लंबी
कतारें
लग
गईं
और
यातायात
कुछ
घंटों
के
लिए
ठप
हो
गया।
घटना
के
चलते
हाईवे
पर
यात्री
परेशान
रहे।
आसपास
के
लोग
और
राहगीर
बड़ी
संख्या
में
घटनास्थल
पर
एकत्र
हो
गए।
फिलहाल
आग
लगने
के
कारणों
का
पता
नहीं
चल
सका
है।
पुलिस
और
फायर
विभाग
की
टीमें
जांच
में
जुटी
हैं।
राहत
की
बात
यह
रही
कि
इस
घटना
में
कोई
व्यक्ति
घायल
नहीं
हुआ
और
जनहानि
नहीं
हुई।