Bhind News: पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबा परिवार, एक साल की मासूम बच्ची की मौत, सात लोग घायल

Bhind News: पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबा परिवार, एक साल की मासूम बच्ची की मौत, सात लोग घायल
Bhind News: Family buried under debris after neighbor's wall collapses, one year old innocent girl dies

भिंड
में
घायलों
को
प्राथमिक
उपचार
के
लिए
लेकर
पहुंचे
लोग


फोटो
:
सोशल
मीडिया

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्य
प्रदेश
के
भिंड
जिले
में
पड़ोसी
की
दीवार
गिरने
से
एक
बालिका
की
मौत
हो
गई।
परिवारी
की
दीवार
गिरने
से
सात
लोग
घायल
हो
गए।
घायलों
में
भी
कई
की
हालत
गंभीर
बनी
हुई
है। 

जानकारी
के
मुताबिक
घटना
भिंड
जिले
के
सर्वा
गांव
की
है।
गांव
में
रहने
वाले
केशव
सिंह
सिकरवार
के
घर
की
दीवार
अचानक
भरभरा
कर
पड़ोस
में
रहने
वाले
गिरधारी
तोमर
के
घर
तरफ
ढह
गई।
जिसमें
गिरधारी
तोमर
के
घर
के
आठ
लोग
दब
गए।
इस
दौरान
अफरा-तफरी
का
माहौल
बन
गया।
दीवार
के
मलबे
में
दबे
सभी
लोगों
को
बाहर
निकाला
गया,
लेकिन
एक
वर्षीय
बालिका
की
मौत
हो
गई।
सात
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए,
जिन्हें
गोहद
अस्पताल
में
प्राथमिक
उपचार
देने
के
लिए
भर्ती
कराया
गया।
जहां
से
सभी
घायलों
की
हालत
गंभीर
होने
पर
उन्हें
ग्वालियर
रैफर
कर
दिया
गया।