MP News: भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर से दोस्त ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी

भोपाल
के
अशोका
गार्डन
थाना
क्षेत्र
में
रहने
वाले
एक
प्रॉपर्टी
डीलर
से
25
लाख
की
रंगदारी
मांगने
का
मामला
सामने
आया
है।
आरोपी
ने
कॉल
कर
फरियादी
से
रंगदारी
देने
की
मांग
की।
ऐसा
नहीं
करने
पर
जान
से
मारने
की
धमकी
दी।
पीड़ित
की
शिकायत
पर
पुलिस
ने
जांच
कर
आरोपी
को
पकड़ा
तो
पता
चला
कि
वह
तो
फरियादी
का
दोस्त
है।
पुलिस
ने
मोबाइल
नंबर
के
आधार
पर
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos

अशोका
गार्डन
थाना
प्रभारी
अनुराग
लाल
ने
बताया
कि
मोहम्मद
मतीन
मयूर
बिहार
कॉलोनी
में
रहते
हैं
और
प्रॉपर्टी
डीलिंग
का
कार्य
करते
हैं।
इसके
पहले
वे
ऑटो
डीलिंग
का
कार्य
करते
थे।
ऑटो
डीलिंग
के
दौरान
परिचित
फैज
को
उन्होंने
अपना
बिजनेस
पार्टनर
बनाया
था।
दोनों
साथ
में
ऑटो
डीलिंग
का
कार्य
करते
थे।
ऑटो
डीलिंग
छोड़ने
के
बाद
मतीन
प्रॉपर्टी
डीलिंग
का
कार्य
करने
लगे
तो
अच्छी
कमाई
होने
लगी। 


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें: शिलांग
पुलिस
पहुंची
रतलाम,
सिलोम
जेम्स
की
ससुराल
से
एक
बैग
किया
जब्त,
गहने
हो
सकते
हैं

दोस्त
की
यह
कमाई
देखकर
फैज
उनसे
रंजिश
रखने
लगा।
इसीलिए
उसने
25
लाख
रुपये
की
रंगदारी
मांगी
थी।
मतीन
कुछ
माह
पहले
फैज
को
मदद
के
नाम
पर
सवा
पांच
लाख
रुपये
अलग-अलग
समय
में
दे
चुके
हैं।
फैज
को
लगा
कि
मतीन
अच्छी
कमाई
करता
है,
इसलिए
फोन
पर
धमकी
देकर
25
लाख
की
रंगदारी
मांगने
लगा।
पुलिस
ने
फैज
को
गिरफ्तार
कर
जेल
भेज
दिया
है।