भोपाल,
2
दिसंबर
2024:
नगर
निगम
ने
स्वच्छता
के
क्षेत्र
में
एक
और
उल्लेखनीय
उपलब्धि
हासिल
की
है।
सोमवार
को
इंटखेड़ी
में
आयोजित
चार
दिवसीय
तबलीगी
इज्तिमा
के
समापन
के
बाद
निगम
के
650
सफाई
मित्रों
ने
मात्र
साढ़े
तीन
घंटे
में
600
एकड़
के
विशाल
क्षेत्र
की
सफाई
कर
इज्तिमा
स्थल
और
प्रमुख
मार्गों
को
पूरी
तरह
से
चकाचक
कर
दिया।
इस
दौरान
लगभग
50
टन
सूखा
और
गीला
कचरा
एकत्र
किया
गया,
जिसे
निष्पादन
के
लिए
भेजा
गया।
महापौर
और
आयुक्त
के
निर्देशन
में
कार्य
महापौर
श्रीमती
मालती
राय
और
निगम
आयुक्त
श्री
हरेन्द्र
नारायण
के
मार्गदर्शन
में
नगर
निगम
ने
इस
कार्य
को
तत्परता
से
पूरा
किया।
स्वच्छता
अभियान
का
शुभारंभ
सोमवार
दोपहर
3
बजे
हुआ
और
केवल
साढ़े
तीन
घंटे
में
सफाई
मित्रों
की
टीम
ने
इज्तिमा
स्थल,
पंडालों,
कंट्रोल
रूम,
कार्यालय,
फूड
जोन,
पार्किंग
स्थलों
और
आसपास
के
प्रमुख
मार्गों
की
सफाई
को
संपूर्ण
रूप
से
पूरा
किया।
इस
सफाई
अभियान
में
47
वाहनों
(29
डंपर,
10
मैजिक,
8
फागर)
और
4.5
क्यूबिक
मीटर
क्षमता
के
20
कंटेनरों
का
उपयोग
किया
गया।
इसके
अलावा
10
सीवेज
क्लीनिंग
मशीनों
का
भी
इस्तेमाल
किया
गया,
ताकि
इज्तिमा
स्थल
और
उसके
आसपास
के
क्षेत्रों
को
पूरी
तरह
से
साफ
किया
जा
सके।
चार
दिन
तक
चला
स्वच्छता
अभियान
29
नवंबर
से
2
दिसंबर
तक
आयोजित
चार
दिवसीय
तबलीगी
इज्तिमा
में
देश-विदेश
से
लाखों
की
संख्या
में
जमातियों
ने
भाग
लिया।
नगर
निगम
ने
इन
चार
दिनों
के
दौरान
इंटखेड़ी
क्षेत्र
में
सफाई
की
व्यवस्था
को
बनाए
रखने
के
लिए
लगभग
500
सफाई
मित्रों
को
तैनात
किया
था।
इन
सफाई
मित्रों
ने
प्रतिदिन
25
टन
सूखा
और
7
टन
गीला
कचरा
एकत्र
किया
और
उसे
निष्पादन
हेतु
भेजा।
सोमवार
को
सफाई
अभियान
के
दौरान
कुल
146
टन
कचरा
(115
टन
सूखा
और
31
टन
गीला)
एकत्र
किया
गया।
साफ-सुथरे
वातावरण
के
लिए
अतिरिक्त
उपाय
वायु
गुणवत्ता
को
बनाए
रखने
के
लिए
निगम
ने
इंटखेड़ी
इज्तिमा
स्थल
और
प्रमुख
मार्गों
पर
फॉगर
मशीनों
से
पानी
का
छिड़काव
भी
किया।
इसके
साथ
ही
इंटखेड़ी
क्षेत्र
के
सभी
मार्गों
और
प्रमुख
स्थलों
की
सफाई
और
कचरा
एकत्रीकरण
के
लिए
निगम
के
स्वास्थ्य
विभाग
के
प्रभारी
अधिकारी
और
सहायक
स्वास्थ्य
अधिकारियों
ने
भी
निगरानी
की।
नगर
निगम
की
प्रतिबद्धता
नगर
निगम
का
यह
सफाई
अभियान
नगर
निगम
के
स्वास्थ्य
विभाग
की
दक्षता
और
प्रतिबद्धता
को
दर्शाता
है,
जो
बड़े
आयोजनों
के
दौरान
भी
सफाई
व्यवस्था
को
चाक-चौबंद
बनाए
रखने
के
लिए
तत्पर
रहता
है।
निगम
ने
अपने
कर्मचारियों
के
प्रयासों
से
यह
सुनिश्चित
किया
कि
आयोजन
स्थल
और
इसके
आसपास
का
क्षेत्र
न
केवल
स्वच्छ
रहे,
बल्कि
सुरक्षित
और
पर्यावरण
के
अनुकूल
भी
बने।
इस
तरह
से
नगर
निगम
का
स्वच्छता
अभियान,
विशेष
रूप
से
बड़े
आयोजनों
के
बाद
की
सफाई
में,
एक
मिसाल
बन
चुका
है
और
यह
सुनिश्चित
करता
है
कि
भोपाल
शहर
हमेशा
साफ-सुथरा
और
सुंदर
बना
रहे।