Bhopal:कांग्रेस की बैठक में नेताओं ने निकाली भड़ास,नहीं पहुंचे कमलनाथ,महू में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक


मध्य
प्रदेश
के
महू
में
26
जनवरी
को
बड़ा
कार्याक्रम
होने
वाला
इस
कार्यक्रम
में
कांग्रेस
के
राष्ट्रीय
नेता
पहुंचेंगे।
इस
दौरान
विशाल
रैली
का
आयोजन
किया
जाना
है
इसे
लेकर
एमपी
कांग्रेस
तैयारियों
में
जुटी
हैं।
शुक्रवार
को
पीसीसी
में
दिन
भर
बैठकों
का
दौर
चला
इस
बैठक
में
कमलनाथ
को
छोड़
कर
सभी
बडे़े
नेता
मौजूद
रहे।
इस
बैठक
में
नेताओं
ने
अपनी-अपनी
भड़ास
निकाली संगठन
में
नियुक्तियों
को
लेकर
पूर्व
नेता
प्रतिपक्ष
ने
अजय
सिंह
ने
सवाल
खड़े
किए,
वहीं
विधायक
आरिफ
मसूद
ने
कहा
कि
बीजेपी
मुसलमानों
को
टारगेट
करती
है,
हम
चुप
हो
जाते
हैं।
प्रदेश
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
पार्टी
नेताओं
को
अनुशासन
रखने
की
नसीहत
दी
है। प्रदेश
प्रभारी
भंवर
जितेंद्र
सिंह,
पीसीसी
चीफ
जीतू
पटवारी,
नेता
प्रतिपक्ष
उमंग
सिंघार,
पूर्व
सीएम
दिग्विजय
सिंह,
कांतिलाल
भूरिया,
अरूण
यादव,
मप्र
के
सह
प्रभारी
संजय
दत्त,
चंदन
यादव,
आनंद
चौधरी,
महासचिव
रण-विजय
सिंह,
प्रदेश
उपाध्यक्ष
और
संगठन
प्रभारी
राजीव
सिंह,
महिला
कांग्रेस
अध्यक्ष
विभा
पटेल
मौजूद
रहे।


विज्ञापन

Trending
Videos


नियुक्ति
पर
अजय
सिंह
ने
खड़े
किए
सवाल

पूर्व
नेता
प्रतिपक्ष
अजय
सिंह
ने
कहा
कि
जिले
में
प्रभारी
के
ऊपर
प्रभारी

रहे
हैं।
एक
की
नियुक्ति
के
बाद
दूसरे
प्रभारी

गए।
अजय
सिंह
ने
एक
जिलाध्यक्ष
को
खड़ा
करके
पूछा
कि
बताओ
भैया
अध्यक्ष
जी
प्रभारी
पर
प्रभारी

रहे
या
नहीं
अजय
सिंह
की
बात
पर
जीतू
पटवारी
ने
कहा
जिले
का
प्रभारी
तो
एक
ही
रहेगा।
आपको
सिस्टम
को
ब्रेक
करना
है
तो
संविधान
में
बदलाव
करना
पड़ेगा।
अजय
सिंह
जवाब
देते
हुए
कहा
संविधान
में
बदलाव
हो
या

हो।
लेकिन
जिले
में
एक
प्रभारी
हो।
ये

हो
कि
एक
आया
और
फिर
दूसरा
प्रभारी

गया।
और
कहा
गया
कि
वो
काम
नहीं
कर
पा
रहा
था।


विज्ञापन


विज्ञापन


कोई
संगठन
बिना
अनुशासन
के
नहीं
कर
सकता
तरक्की

कांग्रेस
26
जनवरी
को
बाबा
साहब
अंबेडकर
की
जन्मस्थली
महू
में
जय
भीम,
जय
बापू,
जय
संविधान
रैली
का
समापन
और
संविधान
बचाओ
यात्रा
का
शुभारंभ
करने
जा
रही
है।
इस
कार्यक्रम
में
कांग्रेस
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष,
राहुल
गांधी
समेत
कई
नेता
पहुंचेंगे। इसके
पहले
मध्यप्रदेश
के
गांव-गांव
में
और
वार्डों
में
सुबह-शाम
प्रभात
फेरियां
निकाली
जाएगी।
बैठक
के
दौरान
पीसीसी
चीफ जीतू
पटवारी
ने
कहा
कि
कोई
संगठन
बिना
अनुशासन
के
तरक्की
नहीं
कर
सकता।
इस
भावना
से
बाहर
निकलना
पड़ेगा
कि
मुझे
टिकट
नहीं
मिलेगा
तो
मैं
निर्दलीय
लड़
जाऊंगा।
बीजेपी
में
कितनी
सिर
फुटव्वल
चल
रही
है।


भाजपा
के
लोग
मुसलमानों
को 
करते
हैं
टारगेट

मसूद
ने
कहा
है
कि
मुस्लिम
लीग
को
मुसलमानों
ने
खत्म
किया।
जब
भाजपा
के
लोग
मुसलमानों
को
टारगेट
करते
हैं,
तो
हमारे
लोग
चुप
हो
जाते
हैं।
देश
का
माहौल
जिस
दिशा
में
ले
जाया
जा
रहा
है,
उसमें
हमें
कड़े
फैसले
लेने
की
जरूरत
है।
हिंदू-मुस्लिम
का
माहौल
बनाया
जा
रहा
है।
जब
भाजपा
हिंदुत्व
की
बात
करती
है
और
हम
बीजेपी
के
प्लेटफॉर्म
पर
खेलने
लगते
हैं,
तो
आप
खेलिए,
लेकिन
आप
हमेशा
हारेंगे।

कांग्रेस
संगठन
को
मजबूत
बनाने
का
साल

बैठक
से
पहले
पीसीसी
चीफ
जीतू
पटवारी
ने
मीडिया
से
बात
करते
हुए 
कहा
कि
2025
का
साल
कांग्रेस
संगठन
को
मजबूत
बनाने
का
साल
है।
किसान,
गरीब,
दलित
और
गांव-गांव
में
कांग्रेस
की
पैठ
जमाना
हमारा
लक्ष्य
रहेगा।
यह
तभी
संभव
होगा
जब
संगठन
मजबूत
होगा।
पार्टी
को
मजबूत
करना
आज
की
आवश्यकता
है।
जैसी
मेहनत
चुनाव
वाले
साल
में
जरूरी
होती
है,
वैसी
ही
मेहनत
हर
साल
करने
की
आवश्यकता
है।पटवारी
ने
कहा
कि
बाबा
साहेब
का
संविधान
खतरे
में
है।
बाबासाहेब
का
अपमान
बीजेपी
की
सोची-समझी
साजिश
के
तहत
हो
रहा
है।
कांग्रेस
ने
देश
को
आजाद
कराने
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाई।
देश
की
उन्नति
में
भी
हमारे
नेताओं
ने
शहादत
दी
और
इतिहास
रचा।
अब
संविधान
बचाने
के
लिए
खून
का
आखिरी
कतरा
भी
देने
को
कांग्रेस
तैयार
है।