लव जिहाद: हिंदू छात्राओं को रईसजादों से संबंध बनाने का दबाव बनाता था साहिल, बेचने वाले थे अश्लील वीडियो


राजधानी
भोपाल
की
कोकता
क्षेत्र
में
स्थित
प्रतिष्ठित
निजी
कॉलेज
की
छात्राओं
से
लव
जिहाद
करने
वाला
गिरोह
दरिंदगी
की
इंतेहा
कर
रहा
था।
हिंदू
युवतियों
को
प्रेमजाल
में
फंसाकर
उन्हें
दरिंदगी
का
शिकार
बनवाने
वाले
कॉलेज
के
पास
स्थित
रेस्टोरेंट
क्लब
90
को
पुलिस
ने
बंद
करा
दिया
है।
हालांकि
उसका
मालिक
अभी
फरार
है।
मालिक
पर
लव
जिहाद
गिरोह
के
सनगना
फरहान
को
फंडिंग
करने
का
शक
है।
पुलिस
फंडिंग
की
जांच
कर
रही
है।
इस
क्लब
में
युवक-युवतियों
को
मिलने
के
लिए
छोटी-छोटी
केबिन
बनी
हुई
थी।
फरहान
के
मोबाइल
में
कई
ऐसे
वीडियो
मिले
हैं,
जो
क्लब
90
रेस्टोरेंट
के
अंदर
बनाए
गए
हैं।
क्लब
के
अंदर
भी
वह
युवतियों
के
अंदर
दरिंदगी
करता
हुआ
दिख
रहा
है।
इस
क्लब
के
अंदर
उसका
हुक्म
चलता
था।
वह
अपनी
शान
दिखाने
और
रौब
झाड़ने
के
लिए
किसी
के
सामने
भी
हिंदू
कॉलेज
छात्राओं
के
साथ
अश्लील
हरकतें
करने
लगता
था।

Trending
Videos


क्लब
के
जरिए
ही
युवतियों
को
फंसाता
था
गिरोह

क्लब
90
ही
ऐसा
ठिकाना
पुलिस
को
अभी
तक
मिला
है
कि
वहां
पर
हिंदू
युवतियों
को
मिलने
बुलाकर
उनसे
दोस्ती
करने
फिर
उनके
साथ
दुष्कर्म
करने
के
साथ
उनका
अश्लील
वीडियो
बनाया
जाता
था।
इसी
क्लब
में
इस
गिरोह
के
अधिकांश
मुस्लिम
युवक
एकत्रित
होते
थे
और
युवतियों
को
बातचीत
करने
के
बहाने
बुलाकर
उन्हें
दलदल
में
धकेलने
का
कार्य
करते
थे।
अबरार
और
नबील
फरहान
के
जूनियर
और
विश्वसीनय
थे।
इसके
साथ
ही
जहांगीराबाद
में
रहने
वाले
आत्महत्या
कर
चुके
हामिद
रजा
खान
के
संबंध
में
भी
पुलिस
ने
जानकारी
जुटा
ली
है।
वह
भी
बिहार
के
मोतिहारी
का
रहने
वाला
था।
उसके
कमरे
में
फरहान
युवतियों
से
दुष्कर्म
करता
था।
हामिद
भी
दुष्कर्म
में
शामिल
रहता
था।
हामिद
पढ़ाई
में
कमजोर
हो
गया
और
फेल
होने
लगा,
जिस
कारण
उसके
परिजन
पढ़ाई
का
खर्च
कम
देने
लगे।
इसके
बाद
वह
डिप्रेशन
में
आकर
आत्महत्या
कर
ली
थी।
पुलिस
ने
उसके
आत्महत्या
के
कारणों
का
एक
बार
फिर
से
खंगालना
शुरू
कर
दिया
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें- यह
आठ
चेहरे
जिन्होंने
लव
जिहाद
के
जाल
में
फंसाईं
दर्जन
भर
से
अधिक
युवतियां


रईसाजादों
के
पास
भी
भेजता
था
युवती

अशोका
गार्डन
में
डांस
क्लास
चलाने
वाला
साहिल
अली
फरहान
के
बाद
दूसरा
सबसे
खतरनाक
मानसिकता
का
व्यक्ति
निकला।
वह
आने
वाले
दिनों
में
फरहान
से
अलग
अपना
स्वयं
का
लव
जिहाद
गिरोह
संचालित
करने
वाला
था।
यह
युवतियों
को
फंसाने
के
लिए
ही
डांस
क्लास
संचालित
करता
था।
उसके
डांस
क्लास
में
30
के
करीब
युवतियों
की
एंट्री
मिली
है।
साहिल
पहले
युवतियों
से
दोस्ती
करता
था,
जो
युवती
उससे
खुलने
लगती
थी,
उससे
वह
अश्लील
बातें
करते
हुए
पे्रमजाल
के
नाम
पर
फरहान
के
पास
पहुंचा
देता
था।
जहां
फरहान
या
कोई
अन्य
युवक
उसके
साथ
दुष्कर्म
करता
और
उसका
वीडियो
बना
लेता।
इसके
बाद
पूरा
गिरोह
उक्त
लड़की
को
ब्लैकमेल
करता
था।
साहिल
के
बारे
में
पुलिस
को
ऐसी
भी
जानकारी
मिली
है
कि
वह
स्मार्ट
दिखने
वाली,
उच्च
महत्वाकांक्षा
रखने
वाली
युवतियों
को
मॉडलिंग
में
कॅरियर
बनाने
का
झांसा
देकर
अपने
समाज
के
रईसाजादों
से
संबंध
बनाने
की
समझाइश
देता
था।
कुछ
युवतियों
को
वह
रईसाजादों
तक
भेजी
थी,
लेकिन
उनके
साथ
दरिंदगी
हुई
या
नहीं,
यह
स्पष्ट
नहीं
हो
सका
है।
यह
रईसाजादे
भोपाल
के
रहने
वाले
हैं
या
बाहर
से
आते
थे
यह
भी
स्पष्ट
नहीं
हो
सका
है।

दो
और
पीड़िताएं
प्रकरण
दर्ज
कराने
को
हो
रही
तैयार

पुलिस
के
पास
जो
वीडियो
मिले
हैं
उनके
आधार
पर
पूछताछ
कर
कुछ
सफलता
हासिल
की
है।
पुलिस
ने
दो
ऐसी
युवतियों
से
संपर्क
स्थापित
कर
लिया
है,
जो
इस
गिरोह
की
दरिंदगी
का
शिकार
हो
चुकी
हैं।
वह
युवतियों
किसी

किसी
बहाने
अभी
तक
प्रकरण
दर्ज
कराने
को
तैयार
नहीं
थीं।
पुलिस
ने
उन्हें
सुरक्षा
और
पहचान
गोपनीय
रखने
का
भरोसा
दिलाकर
प्रकरण
दर्ज
करने
के
लिए
काउंसलिंग
कर
रही
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
जल्दी
ही
दो
युवतियां
प्रकरण
दर्ज
करा
सकती
हैं।
इधर
यह
भी
खुलासा
हो
चुका
है
कि
फरहान
अब
तक
सात
युवतियों
से
दुष्कर्म
कर
चुका
है,
जो
पुलिस
के
संपर्क
में
आई
हैं।

ये
भी
पढ़ें- राष्ट्रीय
महिला
आयोग
की
तीन
सदस्यीय
टीम
3
से
5
मई
करेगी
भोपाल
का
दौरा,
लव
जिहाद
मामले
में
करेगी
जांच


क्लब
90
को
पुलिस
ने
कराया
बंद,
हांगी
जांच

कोकता
क्षेत्र
में
हाईवे
किनारे
स्थित
जिस
कॉलेज
की
हिंदू
युवतियों
को
लव
जिहाद
में
फंसाकर
ब्लैकमेल
कर
उनके
साथ
दरिंदगी
की
जा
रही
थी,
उस
कॉलेज
से
करीब
दौ
सौ
मीटर
के
अंदर
स्थित
क्लब
90
रेस्टोरेंट
का
मालिक
भी
शक
के
डायरे
में
है।
फरहान
के
गिरोह
को
फंडिंग
करने
का
आरोप
है।
वह
अभी
फरार
है।
पुलिस
ने
क्लब
90
को
बंद
करा
दिया
है।
आने
वाले
दिनों
में
पुलिस
उसकी
एफएसएल
से
भी
जांच
कराने
की
तैयारी
में
है।
इस
क्लब
में
कार्य
करने
वाले
आधे
से
अधिक
कर्मचारी
भी
मुस्लिम
समाज
के
ही
हैं।
कुछ
कर्मचारियां
के
संबंध
में
पुलिस
ने
जानकारी
जुटा
ली
है,
जिनसे
भी
पूछताछ
की
जाएगी।
इधर
फरहान
और
साहिल
के
आधा
दर्जन
दोस्तों
से
भी
पुलिस
पूछताछ
कर
रही
है। 


युवतियों
के
अश्लील
वीडियो
बेचे
या
नहीं
स्पष्ट
नहीं

पूछताछ
में
आरोपियों
ने
जो
खुलासा
किया
है
उसमें
चौकाने
वाली
जानकारी
सामने
आई
है।
कोलकाता
निवासी
अबरार
और
बिहार
निवासी
नबील
युवतियों
को
गिरोह
में
फंसाने
के
बाद
उनके
अश्लील
वीडियो
को
एडल्ड
मूवी
इंडस्ट्री
को
बेचने
की
योजना
में
थे।
फरहान
और
साहिल
को
पैसे
कमाने
का
यह
तरीका
अबरार
और
नबील
ने
ही
बताया
था।
फरहान
से
कुछ
युवतियों
के
अश्लील
वीडियो
अबरार
और
नबील
ले
भी
चुके
हैं,
लेकिन
उन
वीडियो
को
एडल्ट
मूवी
इंडस्ट्री
को
बेची
या
नहीं
यह
खुलासा
नहीं
हो
सका
है।
दरअसल
फरहान
किसी
भी
युवक
द्वारा
दरिंदगी
का
शिकार
बनाई
गई
युवती
का
वीडियो
अपने
पास
रखता
था।
वह
दूसरे
युवक
को
यह
अश्लील
वीडियो
नहीं
देता
था
कि
दूसरा
युवक
भी
इन्हीं
वीडियो
के
आधार
पर
उनको
ब्लैकमेल
कर
स्वयं
गिरोह

चलाने
लगे।
आरोपी
अश्लील
वीडियो
को
ऑनलाइन
बेचने
की
डीलका
तरीका
भी
सीख
चुके
थे।