Bhopal LS Election: भोपाल लोकसभा सीट में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाकर मंत्रियों पर भारी पड़े विधायक

Bhopal LS Election: MLAs overshadow ministers by increasing voting percentage in Bhopal Lok Sabha seat

मतदान
के
बाद
स्याही
का
निशान
दिखातीं
मतदाता


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भोपाल
लोकसभा
सीट
पर
एक
दिन
पहले
हुई
वोटिंग
में
पिछले
लोकसभा
चुनाव
के
मुकाबले
1.65
प्रतिशत
कम
वोटिंग
हुई।
इस
बार
64
प्रतिशत
वोटिंग
हुई।
खास
बात
यह
रही
कि
इस
सीट
से
मध्य
प्रदेश
शासन
के
दो
मंत्री
भी
आते
हैं
और
उन
पर
वोटिंग
प्रतिशत
बढ़ाने
का
दबाव
था।
प्रदेश
में
लगातार
गिरती
वोटिंग
प्रतिशत
को
लेकर
वर्तमान
भाजपा
सरकार
सभी
मंत्री,
विधायकों
को
वोटिंग
प्रतिशत
बढ़ाने
का
टारगेट
दिया
था।
भोपाल
में
भाजपा
के
दो
मंत्री
विश्वास
सारंग
और
कृष्णा
गौर
और
विधायक
विष्णु
खत्री,
रामेश्वर
शर्मा
और
भगवान
दास
सबनानी
हैं।
लेकिन
विष्णु
खत्री
और
रामेश्वर
शर्मा
ने
अपने-अपने
विधानसभा
सीटों
में
रिकॉर्ड
मतदान
करा
कर
दोनों
मंत्री
विश्वास
सारंग
और
कृष्ण
गौर
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
वहीं
पहली
बार
विधायक
बने
भगवान
दास
सबनानी
भोपाल
की
सभी
विधानसभा
सीटों
में
सबसे
पीछे
रहे।


सीहोर
सबसे
ज्यादा
और
दक्षिण
पश्चिम
में
सबसे
कम
हुई
वोटिंग

भोपाल
लोकसभा
सीट
में
पिछले
बार
से
भी
काम
वोटिंग
हुई
है
यहां
2019
में
65.65
प्रतिशत
वोटिंग
हुई
थी,
जो
61
साल
में
सबसे
अधिक
थी।
जबकि
इस
बार
मैच
64%
वोटिंग
हुई
है।
विधानसभा
वार
देखें
तो
सबसे
अधिक
वोटिंग
75.67
फीसदी
सीहोर
विधानसभा
में
हुई।
सबसे
कम
मतदान
भोपाल
दक्षिण
पश्चिम
विधानसभा
में
हुआ।
यहां
55.07
प्रतिशत
मतदाता
वोट
डालने
पहुंचे।


आठ
विधानसभा
सीटों
में
वोटिंग
प्रतिशत

बैरसिया 73.08
भोपाल
दक्षिण
पश्चिम
55.07
भोपाल
मध्य
56.87
भोपाल
उत्तर
66.08
गोविंदपुरा 60.59
हुजूर 66.02
नरेला 60.56
सीहोर 75.67

कुल

64
प्रतिशत

भोपाल
में
प्रशासन
ने
वोट
प्रतिशत
बढ़ाने
की
तमाम
कोशिशें
की।
जिनमें
लकी
डॉ,
व्यापारियों
का
बाजार
बंद
शामिल
है।
लेकिन,
पिछली
बार
की
तुलना
में
वोट
प्रतिशत
ज्यादा
नहीं
हो
सका।
अगर
ऐसा
होता
तो
भोपाल
लोकसभा
सीट
पर
66
साल
की
वोटिंग
का
रिकॉर्ड
टूट
जाता।


विज्ञापन


विज्ञापन


कांग्रेस
विधायक
से
भी
पीछे
रहे
दोनों
मंत्री

भोपाल
लोकसभा
सीट
में
कांग्रेस
के
दो
विधायक
हैं।
मध्य
विधानसभा
सीट
से
आरिफ
मसूद
और
भोपाल
उत्तर
से
आतिफ
अकील।
खास
बात
यह
रही
कि
आतिफ
अकील
ने
अपने
विधानसभा
क्षेत्र
में
भाजपा
के
दोनों
मंत्रियों
विश्वास
सारंग
और
कृष्णा
गौर
को
पीछे
छोड़ते
हुए
66%
के
करीब
वोटिंग
कराई,
जबकि
दोनों
ही
मंत्रियों
के
विधानसभा
क्षेत्र
में
महज
60
प्रतिशत
वोटिंग
हुई
है।
वहीं
कांग्रेस
के
दूसरे
विधायक
आरिफ
मसूद
के
विधानसभा
क्षेत्र
मध्य
में
56.87
फीसदी
वोटिंग
हुई
है।


विज्ञापन