जहांगीराबाद
थानांतर्गत
बरखेड़ी
अंडरब्रिज
के
पास
लगे
एक
मोबाइल
टॉवर
पर
युवक
चढ़
गया।
करीब
80
फीट
की
ऊंचाई
पर
चढ़ने
के
बाद
युवक
ने
टॉवर
को
हिलाना
शुरू
कर
दिया।
स्थानीय
लोगों
की
नजर
पड़ी
तो
उन्होंने
पुलिस
और
नगर
निगम
को
सूचना
दी।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
की
समझाइश
के
बाद
युवक
नीचे
सुरक्षित
उतर
आया।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार
दोपहर
करीब
2
बजे
एक
युवक
बरखेड़ी
अंडरब्रिज
के
पास
लगे
मोबाइल
टॉवर
पर
चढ़ा
था।
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
और
फायर
ब्रिगेड
की
टीम
के
साथ
ही
एसडीईआरएफ
की
टीम
मौके
पर
पहुंच
गई।
उस
वक्त
मौके
पर
काफी
भीड़भाड़
जमा
हो
गई
थी।
पुलिस
और
बचाव
दल
ने
उसे
नीचे
उतरने
के
लिए
समझाइश
दी।
कुछ
देर
की
समझाइश
के
बाद
युवक
धीरे-धीरे
नीचे
उतर
आया।
टॉवर
पर
चढ़ने
वाले
युवक
का
नाम
विवेक
ठाकुर
निवासी
ऐशबाग
बताया
गया
है।
वह
नशे
की
हालत
में
था।
विवेक
कुछ
देर
और
नीचे
नहीं
आता
तो
बड़ा
हादसा
हो
सकता
था।
पुलिस
ने
उसे
अपने
संरक्षण
में
ले
लिया
है।
आगे
की
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
विज्ञापन
रिटायर्ड
आईएफएस
का
मोबाइल
छीनकर
भागे
बदमाश
बागसेवनिया
इलाके
में
घर
के
बाहर
टहल
रहे
एक
रिटायर्ड
अफसर
के
हाथ
से
मोबाइल
फोन
छीनकर
स्कूटर
सवार
दो
बदमाश
भाग
निकले।
एक
बदमाश
स्कूटर
स्टार्ट
करके
दूर
खड़ा
हुआ
था,
जबकि
दूसरा
पैदल
चलते
हुए
अफसर
के
पास
पहुंचा
था।
वारदात
के
बाद
दोनों
बदमाश
दीक्षा
नगर
की
तरफ
भागे
थे।
पुलिस
आरोपियों
की
तलाश
कर
रही
है।
जानकारी
के
अनुसार
आईएफएस
अनिरुद्ध
कुमार
(65)
वन
विभाग
से
रिटायर
हैं।
वह
परिवार
के
साथ
रामेश्वरम
कॉलोनी
में
रहते
हैं।
गुरुवार
की
रात
करीब
9
बजे
वह
भोजन
करने
के
बाद
अपने
घर
के
पास
टहल
रहे
थे।
इसी
दौरान
किसी
व्यक्ति
ने
उन्हें
फोन
किया
तो
वह
मोबाइल
पर
बातचीत
करते
हुए
टहलने
लगी।
उसी
वक्त
एक
बदमाश
उनके
नजदीक
पहुंचा
और
मोबाइल
फोन
छीनकर
स्कूटर
लेकर
दूर
खड़े
साथी
के
साथ
बैठकर
भाग
निकला।
फरियादी
स्कूटर
का
नंबर
और
बदमाशों
का
हुलिया
नहीं
देख
पाए
थे।
इलाके
में
लगे
सीसीटीवी
कैमरों
की
मदद
से
आरोपियों
की
तलाश
की
जा
रही
है।
इधर
गोविंदपुरा
थानांतर्गत
शुक्रवारा
मार्केट
में
सब्जी
खरीदने
पहुंचे
अभिजीत
मिश्रा
की
जेब
से
किसी
ने
मोबाइल
फोन
चोरी
कर
लिया।
चोरी
गए
मोबाइल
की
कीमत
6
हजार
रुपये
बताई
गई
है।