
छात्रा
का
फाइल
फोटो।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
भोपाल
के
राधाकृष्ण
मेडिकल
कॉलेज
की
एमबीबीएस
फर्स्ट
ईयर
की
छात्रा
नित्या
साहू
(21)
की
सोमवार
को
पचमढ़ी
में
अचानक
तबीयत
बिगड़ने
के
बाद
मौत
हो
गई।
नित्या
अपने
तीन
दोस्तों
के
साथ
घूमने
के
लिए
पचमढ़ी
गई
थी।
विज्ञापन
Trending
Videos
यात्रा
के
दौरान
बिगड़ी
तबीयत
29
दिसंबर
को
भोपाल
के
अवधपुरी
स्थित
गैलेक्सी
सिटी
निवासी
नित्या
अपने
दोस्तों
मुस्कान
रंधावा,
तनिष्क
सक्सेना
और
पुष्पक
गंधारे
के
साथ
पचमढ़ी
घूमने
गई
थी।
पचमढ़ी
थाना
प्रभारी
उमाशंकर
यादव
ने
बताया
कि
रविवार
रात
खाना
खाने
के
बाद
मुस्कान
अपने
कमरे
में
सोने
चली
गई।
सोमवार
सुबह
नित्या
की
तबीयत
अचानक
खराब
हो
गई
और
उसे
उल्टियां
होने
लगीं।
विज्ञापन
अस्पताल
पहुंचने
से
पहले
मौत
सोमवार
सुबह
7:45
बजे
नित्या
और
उसके
साथियों
को
भोपाल
लौटने
के
लिए
वंदेभारत
ट्रेन
पकड़नी
थी,
लेकिन
तबीयत
बिगड़ने
पर
उसे
स्थानीय
अस्पताल
ले
जाया
गया।
पिपरिया
के
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
हृदय
गति
रुकने
का
संदेह
पिपरिया
के
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
की
मेडिकल
अधिकारी
डॉ.
पूजा
और
डॉ.
अनिता
साहू
ने
नित्या
का
पोस्टमॉर्टम
किया।
प्रारंभिक
जांच
में
हृदय
गति
रुकने
से
मौत
का
संदेह
जताया
गया
है।
विस्तृत
जांच
के
लिए
विसरा
को
प्रयोगशाला
भेजा
गया
है।