Bhopal News: प्रदेश भर के कई जिलों झमाझम बारिश, छतरपुर में सबसे ज्यादा बरसे बदरा, तेज बारिश का अलर्ट जारी

Bhopal News: Heavy rain occurred in many districts across the state

कई
जिलों
में
हुई
जोरदार
बारिश।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
में
मानसून
पूरी
तरह
फैल
चुका
है।
प्रदेश
के
सभी
हिस्सों
में
कहीं
कम
तो
कहीं
ज्यादा
बारिश
हो
रही
है।
 रविवार
को
राजधानी
भोपाल
समेत
कई
जिलों
में
तेज
बारिश
हुई।
छतरपुर
जिले
के
नौगांव
में
सबसे
ज्यादा
2.9
इंच
पानी
गिरा।
रीवा
में
2.1
इंच
पानी
गिरा।
भोपाल
और
टीकमगढ़
में
1
इंच
के
करीब
बारिश
दर्ज
की
गई।
मंडला,
धार,
ग्वालियर,
खंडवा,
रायसेन,
रतलाम,
दमोह,
जबलपुर,
सागर,
उमरिया,
मलाजखंड
में
भी
पानी
गिरा।
इधर
मौसम
विभाग
ने
कई
जिलों
में
तेज
बारिश
और
बिजली
गिरने
का
अलर्ट
जारी
किया
है।


शाजापुर
के
तापमान
में
सबसे
ज्यादा
आई
गिरावट

शाजापुर
प्रदेश
का
सबसे
ठंडा
शहर
रहा।
यहां
दिन
का
तापमान
25.4
डिग्री
रहा,
जबकि
रात
में
22.4
डिग्री
दर्ज
किया
गया
था।
पचमढ़ी,
उमरिया,
नौगांव,
मलाजखंड,
सागर
और
सिवनी
में
पारा
30
डिग्री
से
कम
रहा।
बड़े
शहरों
की
बात
करें
तो
भोपाल
में
30.2
डिग्री,
इंदौर
में
31.6
डिग्री,
ग्वालियर
में
34.6
डिग्री,
जबलपुर
में
30.5
डिग्री
और
उज्जैन
में
पारा
32.2
डिग्री
दर्ज
किया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन


इन
जिलों
में
भारी
बारिश
और
बिजली
गिरने
का
अलर्ट

मौसम
विभाग
ने
प्रदेश
के
कई
जिलों
में
भारी
बारिश
और
आकाशीय
बिजली
गिरने
का
अलर्ट
जारी
किया।
जिसमें
उत्तरी
शिवपुरी,
दमोह,
सीहोर,
बैतूल
में
भारी
वर्षा
के
साथ
बिजली
गिरने
की
संभावना
है।
साथ
ही
भोपाल
के
बैरागढ़,
श्योपुर,
मुरैना,
ग्वालियर,
दतिया,
शाजापुर,
राजगढ़,
रायसेन
के
भीमबेटका,
सागर,
टीकमगढ़,
बालाघाट,
पन्ना,
कटनी,
मैहर,
रीवा,
जबलपुर,
मंदसौर,
उज्जैन
के
महाकालेश्वर,
रतलाम,
इंदौर,
नीमच,
नर्मदापुरम
के
पचमढ़ी
में
बिजली
गिरने
के
साथ
मध्यम
गरज
के
साथ
बौछारें
पड़ने
की
संभावना
है।
साथ
ही
भिंड,
विदिशा
के
उदयगिरि,
सिवनी,
मंडला,
सांची,
खंडवा,
आगर
मालवा,
गुना,
देवास,
दक्षिण
छतरपुर,
छिंदवाड़ा,
नरसिंहपुर,
सतना,
हरदा
में
रात
के
समय
हल्की
गरज
के
साथ
बौछारें
पड़ने
की
संभावना
है।
 


राजधानी
में
बारिश
से
घंटो
बिजली
रही
गुल

राजधानी
भोपाल
में
रविवार
को
सुबह
से
ही
बूंदाबांदी
का
दौर
शुरू
हो
गया।
कभी
तेज
तो
कभी
रिमझिम
बारिश
का
दौर
चलता
रहा।
इससे
शहर
के
कई
इलाकों
में
सड़कों
पर
पानी
भर
गया।
वहीं
शाम
को
कई
कॉलोनी
में
तेज
हवा
और
बारिश
के
चलते
3
घंटे
तक
बिजली
गुल
रही।
जिससे
लोगों
को
परेशानी
का
सामना
करना
पड़ा।
भोपाल
में
एक
इंच
के
करीब
बारिश
दर्ज
की
गई।

प्रदेश
में
3
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
एक्टिव

प्रदेश
में
एक
सप्ताह
से
लगातार
बारिश
का
दौर
चल
रहा
है
मौसम
विभाग
भोपाल
के
सीनियर
वैज्ञानिक
डॉक्टर
प्रीति
प्रकाश
ने
बताया
कि
वर्तमान
समय
में
प्रदेश
में
3
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
एक्टिव
हैं।
बंगाल
की
खाड़ी
से
नमी

रही
है।
वहीं,
ट्रफ
लाइन
भी
गुजर
रही
है।
इस
कारण
पूरे
प्रदेश
में
बारिश
का
स्ट्रॉन्ग
सिस्टम
बना
हुआ
है।
उत्तर
और
पूर्वी
हिस्सों
में
इसका
असर
ज्यादा
है।


जाने
प्रदेश
में
कब
कहां
पहुंचा
मानसून

मध्य
प्रदेश
में
मानसून
21
जून
को
पहुंच
गया
था
पूरे
प्रदेश
में
फैलने
में
एक
सप्ताह
का
समय
लग
गया।
21
जून
को
6
जिले-
पांढुर्णा,
सिवनी,
बालाघाट,
मंडला,
डिंडोरी
और
अनूपपुर
जिलों
में
सबसे
पहले
मानसून
पहुंचा।
23
जून
को
26
जिले-
भोपाल,
इंदौर,
उज्जैन,
अलीराजपुर,
बड़वानी,
धार,
खरगोन,
बुरहानपुर,
खंडवा,
देवास,
सीहोर,
विदिशा,
रायसेन,
नर्मदापुरम,
हरदा,
बैतूल,
छिंदवाड़ा,
नरसिंहपुर,
जबलपुर,
सागर,
दमोह,
कटनी,
उमरिया,
शहडोल,
सीधी,
सिंगरौली
में
मानसून
एंटर
हुआ।
25
जून
को
17
जिले-
झाबुआ,
रतलाम,
नीमच,
मंदसौर,
आगर,
शाजापुर,
राजगढ़,
गुना,
शिवपुरी,
अशोकनगर,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
पन्ना,
सतना,
मैहर,
रीवा
और
मऊगंज
जिलों
में
मानसून
आया।
27
जून
को
6
जिले-
ग्वालियर,
श्योपुरकलां,
भिंड,
मुरैना,
दतिया
और
निवाड़ी
जिलों
में
मानसून
पहुंचा।