सांकेतिक
तस्वीर
–
फोटो
:
Amar
Ujala
विस्तार
मप्र
की
राजधानी
भोपाल
के
तुलसी
नगर
स्थित
शासकीय
बहुमंजिला
इमारत
में
आधी
रात
को
एक
चोर
घुस
गया।
पास
की
बिल्डिंग
की
छत
से
होते
हुए
वह
टावर
की
तीसरी
मंजिल
तक
पहुंच
गया।
उसने
यहां
पर
एक
डिप्टी
डायरेक्टर
के
फ्लैट
में
घुसने
की
कोशिश
की
तभी
उनकी
नींद
खुल
गई।
जिससे
वह
वारदात
को
अंजाम
नहीं
दे
पाया।
पुलिस
ने
चोरी
के
प्रयास
का
प्रकरण
दर्ज
करने
के
बाद
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
Trending
Videos
टीटी
नगर
थाने
पुलिस
ने
बताया
कि
करण
सिंह
सैनी
जेपी
अस्पताल
के
सामने
शासकीय
बहुमंजिला
इमारत
की
तीसरी
मंजिल
पर
रहते
हैं।
वे
पर्यावास
भवन
स्थित
जलशक्ति
मंत्रालय
में
डिप्टी
डायरेक्टर
के
पद
पर
पदस्थ
हैं।
22
जुलाई
की
रात
वे
फ्लैट
में
सो
रहे
थे।
रात
करीब
पौने
तीन
बजे
उन्हें
ऐसी
आहट
हुई
जैसे
कोई
फ्लैट
में
घुसने
की
कोशिश
कर
रहा
है।
वे
जैसे
ही
उठे
तो
उन्होंने
एक
युवक
को
देखा
वो
चोरी
की
नीयत
से
घर
के
भीतर
घुसा
हुआ
था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैनी
ने
शोर
किया
तो
वह
उनकी
बालकनी
से
भाग
निकला।
घटना
की
सूचना
मिलने
के
बाद
पुलिस
ने
चोरी
के
प्रयास
का
प्रकरण
दर्ज
करने
के
बाद
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
यह
युवक
नरसिंहपुर
जिले
का
रहने
वाला
है।
यहां
पर
वह
बरखेड़ा
पठानी
इलाके
में
रहता
है
और
प्राइवेट
नौकरी
करता
है।
उसका
कोई
पुराना
आपराधिक
रिकॉर्ड
अभी
तक
सामने
नहीं
आया
है।