डीप्टी
सीएम
के
यहां
पहुंचा
इजराइल
का
प्रतिनिधिमंडल
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
प्रदेश
के
शहरों
में
जल
का
प्रबंध
करना
नगर
निगम
का
सबसे
बड़ा
चैलेंज
रहता
है।
जल
प्रबंधन
के
मामले
मे
इजराइल
नंबर
एक
पर
है।
रीवा
नगर
निगम
अब
इजराइल
के
सहयोग
से
जल
प्रबंधन
का
कार्य
करेगा।
इसे
लेकर
इजराइल
का
एक
प्रतिनिधिमंडल
राजधानी
भोपाल
में
डिप्टी
सीएम
राजेंद्र
शुक्ल
के
निवास
पर
पहुंचा
और
अपना
प्रेजेंटेशन
दिया।
इस
दौरान
उप
मुख्यमंत्री
राजेन्द्र
शुक्ल
ने
कहा
कि
जल
प्रबंधन
के
लिए
इजरायल
का
नाम
विश्व
में
विख्यात
है।
उनके
अनुभव,
प्रयासों
और
सुझावों
से
रीवा
नगर
निगम
क्षेत्र
में
बेहतर
जल
प्रबंधन
किया
जायेगा।
विज्ञापन
Trending
Videos
लीकेज
प्रूफ
बनाने
के
साथ
हर
घर
शुद्ध
जल
पहुंचना
लक्ष्य
उप
मुख्यमंत्री
शुक्ल
ने
कहा
कि
योजना
का
निर्माण
भविष्य
की
आवश्यकताओं
और
मांग
को
ध्यान
में
रखकर
किया
जाए।
शुक्ल
ने
कहा
कि
रीवा
शहर
में
जल
वितरण
प्रणाली
को
लीकेज
प्रूफ
बनाने
के
साथ
हर
घर
में
शुद्ध
जल
पहुंचना
लक्ष्य
है।
जल
संग्रहण
के
साथ
जल
का
संवर्धन
भी
भविष्य
की
मांग
को
पूरा
करने
के
लिए
आवश्यक
है।
जल
को
उपचारित
कर
पुनः
प्रयोग
करना
समय
की
मांग
है
और
पर्यावरण
अनुसंगत
है।
इसे
ध्यान
में
रखते
हुए
योजना
का
निर्माण
किया
जाए।
उप
मुख्यमंत्री
शुक्ल
ने
चार
इमली
स्थित
निवास
कार्यालय
में
नगर
निगम
रीवा
में
वाटर
सप्लाई
सुविधा
के
विस्तार,
प्रबंधन
और
सशक्तीकरण
के
लिये
इजराइल
के
प्रतिनिधि
मंडल
से
चर्चा
की।
विज्ञापन
इजराइल
मॉडल
की
दी
जानकारी
इजराइल
प्रतिनिधि
मंडल
ने
बेहतर
जल
प्रबंधन
और
वितरण
नेटवर्क
सुदृढ़ीकरण
पर
अपने
अनुभव
को
साझा
किया।
जल
संसाधन
प्रबंधन
के
लिए
कृत्रिम
और
प्राकृतिक
सोर्स
का
चिन्हांकन
किया
जाना
महत्वपूर्ण
है।
कृत्रिम
स्तंभों
में
अपशिष्ट
जल
का
पुन:
उपयोग
शामिल
है।
प्राकृतिक
स्तंभों
में
वर्षा
जल
संग्रहण,
भूजल
पुनर्भरण,
झील
व
भूजल
निगरानी,
और
बाढ़
जल
संग्रहण
शामिल
हैं।
प्रभावी
प्रबंधन
के
लिए
संरक्षण
और
पुनःप्राप्ति
सुनिश्चित
कर
जल
संसाधनों
का
सतत
उपयोग
सुनिश्चित
किया
जा
सकता
है।
इजराइल
प्रतिनिधि
मंडल
में
वॉटर
अटैशे
नोआ
अमसालेम,
वरिष्ठ
जल
संसाधन
विशेषज्ञ
नीरज
गहलावत
शामिल
थे।