Bhopal: वेटिंग शिक्षकों ने की दंडवत पद यात्रा, उज्जैन में महिलाएं कराएंगी मुंडन,नेता प्रतिपक्ष समर्थन में उतरे

Bhopal: Waiting teachers did Dandavat Pad Yatra, women will get their heads shaved in Ujjain, opposition leade

शिक्षक
वर्ग
1
के
वेटिंग
उम्मीदवारों
का
भोपाल
में
दंडवत
मार्च


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
भर
से
शिक्षक
वर्ग
1
के
वेटिंग
उम्मीदवार
सोमवार
को
राजधानी
भोपाल
पहुंचे।
जहां
उन्होंने
अपनी
मांगो
से
संबंधित
नारे
लगाते
हुए
रानी
कमलापति
रेलवे
स्टेशन
से
लोक
शिक्षण
संचालनालय
गौतम
नगर
तक
दंडवत
मार्च
निकाला।
इस
दौरान
पुरुष
एवं
महिला
उम्मीदवारों
ने
करीब
3
किलोमीटर
की
यात्रा
जमीन
पर
लेटकर
पूरी
की। शिक्षक
भर्ती
2023
की
दूसरी
काउंसलिंग
में
ये
उम्मीदवार
20
हजार
पद
बढ़ाने
की
मांग
कर
रहे
हैं।
महिला
उम्मीदवारों
ने
कहा
है
कि
अगर
मांगे
नहीं
मानी
तो
सीएम
के
क्षेत्र
उज्जैन
में
मुंडन
कराएंगी।
इधर
नेता
प्रतिपक्ष
उमंग
सिंघार
ने
भी
उम्मीदवारों
का
समर्थन
किया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos


 डीपीआई
तक
तैनात
रहा
पुलिस
बल

वेटिंग
अभ्यर्थियों
के
राजधानी
में
प्रदर्शन
को
लेकर
पुलिस
को
पहले
से
ही
जानकारी
मिल
गई
थी।
ऐसे
में
रानी
कमलापति
रेलवे
स्टेशन
में
भारी
पुलिस
बल
मौजूद
था।
जब
वेटिंग
अभ्यर्थियों
ने
यहां
से
नारेबाजी
और
दंडवत
मार्च
किया,
तो
पुलिसकर्मी
भी
इनके
आगे
और
पीछे
साथ
चलते
हुए
डीपीआई
तक
आए।
वहीं
डीपीआई
पर
सुबह
10
बजे
से
ही
पुलिसकर्मियों
की
ड्यूटी
लगा
दी
गई
थी।


विज्ञापन


विज्ञापन


 हो
जाएंगे
ओवर
एज

प्रदेश
भर
से
आए
अभ्यर्थियों
का
कहना
था,
कि
यदि
सरकार
वर्ग
1
में
पदों
की
संख्या
नहीं
बढ़ाती
तो
हमं
अब
नौकरी
नहीं
मिल
पाएगी।
इसका
कारण
40
प्रतिशत
वेटिंग
अभ्यर्थियों
का
ओवर
एज
होना
है।
अभ्यर्थियों
ने
बताया
कि
अब
तक
वर्ग
में
पदों
की
वृद्धि
के
लिए
स्कूल
शिक्षा
मंत्री
समेत
विभाग
के
वरिष्ठ
अधिकारियों
से
मिल
चुके
हैं,
लेकिन
वहां
से
कोई
संतोष
जनक
आश्वासन
नहीं
मिला।
जिसके
कारण
आज
प्रदेशभर
के
वेटिंग
उममीदवारों
को
भोपाल
में
एकत्रित
होना
पड़ा।


16
विषयों
के
20
हजार
पदों
की
वृद्धि

वेटिंग
शिक्षक
संघ
के
मनोज
दंडोतिया
ने
बताया
कि
वर्ग
एक
के
रोस्टर
में
करीब
45
प्रतिशत
पद
बैकलाग
के
हैं.
ऐसे
में
नए
पदों
के
लिए
संख्या
कम
बचती
है।
दंडोतिया
ने
बताया
कि
यदि
सभी
विषयों
के
श्रेणीवार
पदों
की
बात
करें,
तो
नए
पदों
में
6
से
8
पद
ही
आवंटित
हो
पा
रहे
हैं।
इस
कारण
अच्छे
नंबर
लाने
के
बाद
अभ्यर्थियों
को
मौका
नहीं
मिल
रहा
है।
इनका
कहना
है
कि
कई
वर्षों
से
नौकरी
की
तैयारी
के
बाद
अब
अंतिम
पड़ाव
तक
पहुंच
गए
हैं।
ऐसे
में
हमारी
मांग
है
कि
सरकार
16
विषयों
के
20
हजार
नए
पदों
पर
वेटिंग
उम्मीदवारों
की
नियुक्ति
करे।

केवल
5052
पदों
पर
होनी
है
भर्ती

उम्मीदवारों
ने
बताया
कि
साल
2018
के
पांच
साल
बाद
2023
में
शिक्षक
भर्ती
वर्ग
1
की
परीक्षा
कराई
गई।
इसमें
आने
वाले
अभ्यर्थी
2-2
परीक्षाएं
पास
करके
आए
हैं।
एक
पात्रता
परीक्षा
और
दूसरी
चयन
परीक्षा.
वहीं
साल
2018
की
भर्ती
में
15000
से
अधिक
अभ्यर्थियों
को
सीधा
2023
की
चयन
परीक्षा
में
शमिल
किया
गया
था।
जिसमें
16
विषयों
एवं
सभी
वर्गों
के
लिए
नवीन
पदों
की
संख्या
5052
है,
जो
उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों
के
हिसाब
से
काफी
कम
है।


नारी
अस्मिता
से
खिलवाड़
बंद
करे
सरकार

इधर
नेता
प्रतिपक्ष
उमंग
सिंघार
ने
अपने
सोशल
मीडिया
एकाउंट
एक्स
पर
लिखा
है
कि
नारी
अस्मिता
से
खिलवाड़
बंद
करे
सरकार।
उन्होंने
आगे
लिखा
कि
मध्यप्रदेश
सरकार
युवाओं
से
नौकरी
के
कितने
भी
वादे
करे,
पर
असलियत
उन
दावों
के
विपरीत
है।
इसका
प्रमाण
है
वर्ग-1
शिक्षकों
के
खाली
पदों
पर
भर्ती।
शिक्षक
(वर्ग
1)
के
स्वीकृत
पद
36837
में
से
21451
पद
खाली
हैं।
इसके
बावजूद
भर्ती
सिर्फ
8720
पदों
पर
विषयवार
हो
रही,
भर्ती
में
3668
बैकलॉग
पद
हैं।नेता
प्रतिपक्ष
ने
आगे
लिखा
कि
इस
भर्ती
प्रक्रिया
में
स्कूल
शिक्षा
विभाग
के
7591
और
ट्राइबल
डिपार्टमेंट
के
1129
पद
शामिल
हैं।
फिलहाल
सरकार
पदवृद्धि
पर
कोई
फैसला
नहीं
कर
रही।
उन्होंने
लिखा
कि
यदि
सरकार
ने
इस
मामले
में
कोई
सकारात्मक
जवाब
नहीं
दिया,
तो
आज
शाम
तक
महिला
कैंडिडेट्स
भोपाल
में
अपना
सिर
मुंडवाकर
सरकार
को
चेताएगी।
नेता
प्रतिपक्ष
ने
सरकार
को
चेताया
और
कहा
कि
एक
महिला
के
केश
उसकी
आबरू
और
सम्मान
का
प्रतीक
है।