
पुलिस
की
गिरफ्त
में
आरोपी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार
शिवनारायण
निवासी
ग्राम
सारसी,
थाना
मोहन
बड़ोदिया
अपनी
भांजी
के
स्वास्थ्य
की
जानकारी
लेने
शाजापुर
जिला
अस्पताल
में
आया
था।
शिवनारायण
ने
बताया
कि
उसने
अपनी
बाइक
अस्पताल
परिसर
में
खड़ी
की
और
अस्पताल
में
चला
गया।
जब
दोबारा
अस्पताल
से
बाहर
आया
तो
उसने
देखा
कि
एक
युवक
बाइक
पर
आकर
बैठा
और
उसका
हैंडल
लॉक
तोड़कर
बाइक
चोरी
ले
जाने
लगा,
तुरंत
ही
फरियादी
ने
दौड़
लगाकर
आरोपी
को
पकड़ा
और
पुलिस
को
सूचना
दी।
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
आरोपी
को
अपने
साथ
थाने
ले
गई।
इस
दौरान
लोगों
की
भीड़
जमा
हो
गई
थी।
जिसके
बाद
कोतवाली
पुलिस
में
आरोपी
को
हिरासत
में
लेकर
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।
पूर्व
में
भी
कई
बाइक
चोरी
होने
की
घटना
समाने
आई
जिला
अस्पताल
में
हजारों
की
संख्या
में
दूर
दराज
ग्रामीण-शहरी
क्षेत्रों
से
इलाज
कराने
दिल
अस्पताल
आते
हैं
जो
अपने
लिए
टू
व्हीलर
वाहन
या
अन्य
वाहनों
से
यहां
पर
आते
हैं।
इसके
पूर्व
में
भी
कई
बाइक
चोरी
जिला
अस्पताल
परिसर
से
हो
चुकी
है,
जिन
में
पुलिस
ने
लोगों
को
आवेदन
लेकर
मामला
रफा
दफा
कर
दिया
जाता
है।
विज्ञापन