
मंदसौर
जिले
के
नाहरगढ़
थाना
क्षेत्र
के
ग्राम
हिंगोरिया
बड़ा
में
भाजपा
नेता
की
उनके
ही
घर
की
ऊपरी
मंजिल
पर
खून
से
लतपथ
सनी
लाश
मिली।
मृतक
के
सिर
और
गले
पर
धारदार
हथियार
से
हमले
के
निशान
हैं।
भाजपा
नेता
की
हत्या
पर
उनके
करीबी
उपमुख्यमंत्री
जगदीश
देवड़ा
और
क्षेत्रीय
सांसद
सुधीर
गुप्ता
ने
दुख
जताया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
ये
भी
पढ़ें: 14
साल
की
बेटी
से
बनाता
रहा
संबंध,
गर्भवती
हुई
तो
पुलिस
से
कहा-गुजरात
में
हुआ
दुष्कर्म;
ऐसे
खुला
सच
विज्ञापन
जानकारी
के
अनुसार,
हिंगोरिया
बड़ा
निवासी
श्यामलाल
पिता
दौलतराम
धाकड़
(45)
की
लाश
उनके
मकान
की
दूसरी
मंजिल
पर
स्थित
कमरे
में
मिली।
श्यामलाल
धाकड़
रात
में
ऊपरी
मंजिल
पर
अकेले
सो
रहे
थे,
जबकि
अन्य
परिजन
नीचे
के
कमरों
में
थे।
इस
दौरान
किसी
अज्ञात
व्यक्ति
ने
उन
पर
धारदार
हथियार
से
हमला
कर
उनकी
हत्या
कर
दी।
उनके
गले
और
सिर
पर
गहरे
घाव
पाए
गए
हैं।
हत्या
की
सूचना
पर
नाहरगढ़
थाना
प्रभारी
प्रभात
सिंह
गौड़
पुलिस
टीम
के
साथ
मौके
पर
पहुंचे
और
जांच
शुरू
की।
एफएसएल
टीम
ने
भी
घटनास्थल
से
सबूत
जुटाए
हैं।
ये
भी
पढ़ें: हरदा
में
मुर्गी
का
नाम
‘नर्मदा’
रखने
पर
विवाद,
समाज
ने
बताया
सनातन
धर्म
का
अपमान,
जानिए
क्या
है
मामला
डिप्टी
सीएम
और
सांसद
से
थे
करीबी
श्यामलाल
भाजपा
के
सक्रिय
कार्यकर्ता
थे।
वे
उपमुख्यमंत्री
जगदीश
देवड़ा
और
सांसद
सुधीर
गुप्ता
के
करीबी
माने
जाते
थे।
उनकी
मौत
पर
दोनों
नेताओं
ने
दुख
जताया
है
और
पुलिस
को
जल्द
से
जल्द
आरोपी
को
पकड़ने
के
निर्देश
दिए
हैं।