भोपाल
रेप-मर्डर
केस
में
नए
खुलासे
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
शाहजहांनाबाद
इलाके
की
मल्टी
में
पांच
साल
की
मासूम
से
दुष्कर्म
मामले
में
नए
खुलासे
सामने
आने
का
सिलसिला
जारी
है।
रेप
के
बाद
बच्ची
की
हत्या
करने
वाले
आरोपी
अतुल
भालसे
की
रिमांड
खत्म
होने
के
बाद
सोमवार
को
उसे
अदालत
में
पेश
किया
गया।
जहां
से
उसे
जेल
भेज
दिया
गया।
दरिंदे
अतुल
निहाले
की
हैवानियत
के
दौरान
ही
5
साल
की
मासूम
बेसुध
हो
गई
थी,
इसके
बाद
उसने
हत्या
कर
लाश
को
छिपा
दिया
था।
पुलिस
पूछताछ
में
उसने
बताया
कि
शव
का
कपड़े
में
बांधकर
पानी
की
टंकी
में
रखने
का
तरीका
मां
ने
सुझाया
था।
विज्ञापन
Trending
Videos
रिमांड
की
अवधि
पुलिस
ने
आरोपी
के
फ्लैट
की
शनिवार
को
एक
बार
फिर
सर्चिंग
की।
जहां
से
घटना
के
समय
उसके
द्वारा
पहना
हुआ
लोअर
सहित
अंडर
गार्मेंट्स
और
एक
शर्ट
जब्त
की
गई।
बच्ची
के
कपड़ों
की
जब्ती
भी
आरोपी
के
फ्लैट
से
ही
शनिवार
को
की।
उसकी
डीएनए
सैंप्लिंग
भी
पुलिस
ने
करा
ली
है।
मां
और
बहन
के
मोबाइल
फोन
को
भी
जब्त
कर
लिया
गया
है।
तीनों
मोबाइल
परीक्षण
के
लिए
लैब
भेज
दिए
गए
हैं।
पुलिस
का
कहना
है
कि
आरोपी
से
सभी
जरूरी
पूछताछ
की
जा
चुकी
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ
में
बताया
पूरा
घटनाक्रम
मिली
जानकारी
के
अनुसार
आरोपी
ने
पुलिस
को
पूछताछ
में
बताया
कि
फागिंग
के
कारण
लोगों
ने
अपने
फ्लैट
के
गेट
बंद
कर
लिए
थे।
आम
तौर
पर
मल्टी
में
भीडृभाड़
रहती
है।
मंगलवार
की
दोपहर
बच्ची
धुएं
के
कारण
बरामदे
में
अकेली
दिखी।
यह
मौका
देख
उसकी
नीयत
खराब
हो
गई।
उसने
बच्ची
को
फ्लैट
में
खींच
लिया।
इस
समय
उसकी
मां
और
बहन
दोनों
काम
पर
गई
थीं।
यहां
उसने
बच्ची
के
साथ
ज्यादती
की।
मासूम
की
तबीयत
बिगड़ी
तो
इससे
वह
घबरा
गया,
पहले
उसका
मुंह
दबाया
और
बाद
में
गला
घोंट
दिया।
आरोपी
की
मां
जब
काम
से
लौटी
तब
उसने
पूरा
घटनाक्रम
मां
को
बता
दिया
था।
मां
ने
बहन
के
आने
पर
उसे
भी
मामले
की
जानकारी
दी।
शव
को
ठिकाने
लगा
पाता
इससे
पहले
ही
मल्टी
में
बच्ची
को
तलाश
करना
शुरू
कर
दिया
गया।
कुछ
ही
देर
में
पुलिस
भी
आ
गई।
इससे
उसे
शव
को
ठिकाने
लगाने
का
मौका
नहीं
मिला।
मंगलवार-बुधवार
की
दरमियानी
रात
शव
को
कपड़े
में
बांधकर
पानी
की
टंकी
में
रख
दिया।
ऐसा
करने
की
बात
उसकी
मां
ने
ही
कही
थी।
बाद
में
पानी
की
टंकी
सहित
बॉडी
ठिकाने
लगाने
का
प्लान
था।
लेकिन
पुलिस
मौके
से
हटी
ही
नहीं।
मल्टी
के
चारों
और
पुलिस
बल
तैनात
रहा,
इसलिए
लाश
को
ठिकाने
नहीं
लगा
पाया
था।