
बुरहानपुर
में
गधा
मालिकों
के
गायब
हुवे
25
गधे
विस्तार
गधों
के
सिर
से
सींग
गायब
होने
की
कहावत
तो
अपने
सुनी
ही
होगी,
लेकिन
मध्य
प्रदेश
के
बुरहानपुर
नगर
में
यहां
गधे
लापता
हो
रहे
हैं।
अब
तक गधे
स्वामियों
25
गधे
लापता
हो
चुके
हैं।
इन
गधों
की
तलाश
के
लिए
पुलिस
अब
सीसीटीवी
कैमरे
खंगालकर
उन्हें
खोजने
की
बात
कह
रही
है।
इससे
पहले
पुलिस
गधे
के
मालिकों
को
दो
अलग-अलग
थाने
का
मामला
बताकर
चक्कर
कटवाती
रही।
जिसकी
शिकायत
लेकर
कुछ
गधा
मलिक
मंगलवार
को
जनसुनवाई
में
भी
पहुंच
गए।
जहां
उन्होंने
बताया
कि
पुलिस
ने
उनके
गधे
चोरी
होने
का
केस
दर्ज
नहीं
किया।
उन्होंने
जिला
कलेक्टर
को
आवेदन
कार्रवाई
की
मांग
की
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
दरअसल,
बुरहानपुर
जिले
के
शिकारपुर
थाना
क्षेत्र
के
प्रताप
पुरा
में
रहने
वाले
प्रजापति
समाज
के
कुछ
लोग
बीते
गुरुवार
से
परेशान
हैं।
25
जुलाई
को
यहां
के
कुछ
लोगों
के
करीब
छह
गधे
चोरी
हो
गए।
मालिकों
ने
गधों
की
गिनती
की
तो
25
गधे
कम
थे।
इससे
गधे
मालिक
हैरान
हो
गए
उन्होंने
शहर
भर
में
गधों
को
तलाश
किया,
लेकिन
वे
नहीं
मिले।
हालांकि,
सीसीटीवी
में
कुछ
व्यक्ति
गधों
को
ले
जाते
हुए
दिखाई
दे
रहे
हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके
बाद
गधा
मालिक
शहर
के
शिकारपुरा
थाने
में
अपनी
शिकायत
लेकर
पहुंचे।
लेकिन,
गधों
के
बाजार
क्षेत्र
से
गायब
होने
के
कारण
थाना
पुलिस
ने
उन्हें
कोतवाली
थाने
भेज
दिया
गया।
कोतवाली
थाना
पुलिस
ने
पीड़ितों
से
आवेदन
लेकर
थाना
क्षेत्र
के
लगे
सीसीटीवी
कैमरे
खंगालने
की
बात
कही।
लेकिन,
इन
कैमरों
में
गधे
नजर
नहीं
आए।
जिसके
बाद
गधा
मालिकों
को
वापस
शिकारपुरा
थाने
भेज
दिया
गया।
आखिरकार
दोनों
थानों
के
चक्कर
लगाने
से
परेशान
गधा
मालिक
मंगलवार
को
जनसुनवाई
में
पहुंचे।
एक
गधे
की
कीमत
30
हजार
तक
जिला
कलेक्टर
कार्यालय
में
चल
रही
जनसुनवाई
के
दौरान
पहुंचे
गधा
मालिकों
ने
प्रशासनिक
अधिकारियों
से
उनके
गधे
वापस
दिलाए
जाने
की
मांग
रखी।
उनका
कहा
कि
गधों
के
लापता
होने
से
उनकी
रोजी-रोटी
पर
संकट
आ
पड़ा
है।
उन्होंने
कि
हम
प्रजापति
समाज
के
लोग
हैं,
गधों
पर
ही
रेत,
गिट्टी,
मिट्टी
जैसी
चीजें
ढोकर
गुजर
बसर
करते
है।
गधों
नहीं
होने
के
कारण
वे
पिछले
6
दिन
से
बेरोजगार
बैठे
हैं।
एक
गधे
की
कीमत
25
से
30
हजार
रुपए
है,
जिससे
उनका
बड़ा
नुकसान
हुआ
है।
वहीं,
बचे
हुए
गधों
को
डर
के
कारण
कहीं
दूर
चरने
भी
नहीं
भेज
पा
रहे
हैं।
गधों
की
तलाश
में
पुलिस
खंगाल
रही
सीसीटीवी
कोतवाली
थाना
प्रभारी
सीताराम
सोलंकी
ने
बताया
था
कि
कुछ
लोग
गधों
के
लापता
होने
की
शिकायत
लेकर
आए
थे।
उन्हें
आश्वासन
दिया
है
कि
क्षेत्र
में
सीसीटीवी
फुटेज
जांच
कर
उनका
पता
लगाया
जाएगा।
जिसके
बाद
उचित
कार्रवाई
की
जाएगी।
जनसुनवाई
में
मौजूद
संयुक्त
कलेक्टर
अशोक
कुमार
जाधव
ने
जल्द
ही
गधे
स्वामियों
की
समस्या
का
समाधान
कर
करवाई
करने
का
आश्वासन
दिया
है।