Burhanpur: शासकीय कॉलेज में एग्जाम के दौरान प्रोफेसर ने की छात्रा से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने कही ये बात

Burhanpur: शासकीय कॉलेज में एग्जाम के दौरान प्रोफेसर ने की छात्रा से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने कही ये बात
Burhanpur: शासकीय कॉलेज में एग्जाम के दौरान प्रोफेसर ने की छात्रा से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने कही ये बात

एबीवीपी
छात्र
संगठन


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश
के
बुरहानपुर
जिले
के
एक
शासकीय
कॉलेज
के
प्रोफेसर
पर
इस
कॉलेज
में
पढ़ने
वाली
छात्रा
के
साथ
अभद्र
व्यवहार
करने
के
आरोप
लगे
हैं। वहीं,
इसको
लेकर
प्रोफेसर
को
सस्पेंड
भी
कर
दिया
गया
है।
हालांकि,
सोमवार
को
भी
कॉलेज
में
हंगामा
कर
रहे
एबीवीपी
छात्र
संगठन
के
नेताओं
का
आरोप
था
कि
प्रोफेसर
नरेंद्र
चौहान
ने
सस्पेंड
होने
के
बावजूद
नशे
की
हालत
में
सोमवार
को
परीक्षा
के
दौरान
एक
बार
फिर
से
छात्रा
के
साथ
छेड़छाड़
की
है।
इसको
लेकर
उन्होंने
शिकारपुर
थाना
में
शिकायती
आवेदन
भी
दिया
है,
जिस
पर
थाना
पुलिस
अब
जांच
करने
की
बात
कह
रही
है।

इस
मामले
में
शिकारपुरा
थाने
पहुंचे
एबीवीपी
के
जिला
संयोजक
भारत
राठौड़
ने
बताया
कि
हम
लोगों
को
सूचना
मिली
थी
कि
शासकीय
महाविद्यालय
बुरहानपुर
में
प्रोफेसर द्वारा
एक
छात्रा
के
साथ
छेड़खानी
की
गई
है,
जो
नशे
में
था।
इसलिए
हम
थाना
शिकारपुरा
पहुंचे
हैं
और
वह
सर
वहीं
पढ़ाते
हैं।लेकिन
अभी
सस्पेंड
हैं,
फिर
भी
वह
कॉलेज

रहे
हैं
और
छात्रों
के
साथ
बदतमीजी
कर
रहे
हैं।
वहीं,
भारत
ने
बताया
कि
उस
छात्रा
का
कहना
है
कि
सर
द्वारा
पहले
एक
दूसरी
छात्रा
से
पूछा
गया
कि
वह
लड़की
आई
है
या
नहीं, उसके
बाद
वह
उस
लड़की
के
पास
आकर
खड़े
हो
गए।


कॉलेज
में
चल
रहे
थे
बीबीए
के
एग्जाम

इधर,
छात्रा
के
साथ
थाने
पहुंची
एबीवीपी
की
सहसंयोजिका
ज्ञानेश्वरी
ठाकुर
का
कहना
है
कि
छत्रपति
शिवाजी
कॉलेज
में
बीबीए
के
एग्जाम
चल
रहे
थे।
वहीं,
पर
एक
सर
के
द्वारा
जो
नशे
में
थे,
एक
छात्रा
के
साथ
छेड़खानी
की
गई
है, जिस
पर
वहां
विद्यार्थी
परिषद
के
लोग
पहुंचे
और
मामले
की
जानकारी
लेकर
यहां
शिकारपुरा
थाने
में
शिकायत
करने
आए
हैं।


जांच
के
बाद
की
जाएगी
अग्रिम
कार्रवाई

वहीं,
शिकारपुरा
थाना
प्रभारी
कमल
पंवार
ने
बताया
कि
हमें
सूचना
मिली
थी
कि
शाहपुरा
रोड
पर
शासकीय
छत्रपति
शिवाजी
कॉलेज
में
कुछ
बच्चे
हंगामा
कर
रहे
हैं।
इस
पर
वहां
पुलिस
बल
पहुंचा
था।वहां
जाकर
मालूम
चला
कि
एक
शिक्षक
हैं,
नरेंद्र
चौहान
करके, उनके
द्वारा
एक
महिला
के
साथ
अभद्रता
की
गई
है। उस
लड़की
के
द्वारा
अभी
रिपोर्ट
दर्ज
करवाई
जा
रही
है।
अब
इस
मामले
में
जांच
के
बाद
अग्रिम
कार्रवाई
की
जाएगी।