शहर
की
इमलीखेड़ा
स्थित
हवाई
पट्टी
पर
रविवार
शाम
सुरक्षा
व्यवस्था
की
पोल
खुल
गई।
कुछ
युवक-युवतियों
ने
ताला
तोड़कर
कार
के
साथ
रनवे
में
प्रवेश
किया
और
तेज
रफ्तार
में
गाड़ी
दौड़ाते
हुए
रील
शूटिंग
की।
इस
हरकत
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
गया
है,
जिसमें
तीन
युवतियां
और
चार
युवक
नजर
आ
रहे
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
यह
वही
हवाई
पट्टी
है,
जहां
मुख्यमंत्री,
राज्यपाल
सहित
कई
VVIP
लोग
आते-जाते
हैं।
इस
घटना
से
सुरक्षा
व्यवस्था
पर
गंभीर
सवाल
खड़े
हो
गए
हैं।
वीडियो
पड़ोस
में
रहने
वाले
एक
जागरूक
नागरिक
ने
बनाकर
पुलिस
को
भेजा।
पुलिस
ने
फुटेज
जब्त
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है,
लेकिन
अभी
तक
PWD
या
किसी
जिम्मेदार
विभाग
की
ओर
से
कोई
लिखित
शिकायत
नहीं
हुई
है।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें- मप्र
के
25
से
ज्यादा
जिलों
में
अतिभारी
बारिश
की
चेतावनी,
24
घंटे
में
8
इंच
तक
गिर
सकता
है
पानी
VVIP
हवाई
पट्टी,
लेकिन
न
सुरक्षा
गार्ड,
न
CCTV;
आखिर
जिम्मेदार
कौन?
इमलीखेड़ा
हवाई
पट्टी
पर
जो
हुआ,
वो
सिर्फ
एक
छोटी
सी
रील
शूटिंग
नहीं,
बल्कि
एक
गंभीर
सुरक्षा
उल्लंघन
है।
यह
वही
स्थान
है
जहां
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री,
केंद्रीय
मंत्री,
उद्योगपति,
वरिष्ठ
प्रशासनिक
अधिकारी
आते
हैं।
PWD
के
अधीन
इस
हवाई
पट्टी
को
10
साल
के
लिए
एक
निजी
कंपनी
को
लीज
पर
दिया
गया
है,
लेकिन
न
तो
कंपनी
ने
चार्ज
लिया
है
और
न
ही
विभाग
ने
सुरक्षा
की
वैकल्पिक
व्यवस्था
की।
रात
में
न
गार्ड,
न
कैमरा
और
न
कोई
बैरिकेडिंग।