
लोकायुक्त
कार्रवाई
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा
जिले
में
जनपद
पंचायत
परासिया
के
रावनवाड़ा
पंचायत
सचिव
को
लोकायुक्त
की
कार्रवाई
में
ट्रैप
होने
के
24
घंटे
बाद
जिला
पंचायत
सीईओ
ने
तत्काल
प्रभाव
से
निलंबित
कर
दिया
है।
जिला
पंचायत
सीईओ
अग्रिम
कुमार
ने
मंगलवार
को सचिव
राजकुमार
सोनी
को
तत्काल
निलंबित
करते
हुए
जनपद
पंचायत
परासिया
में
अटैच
करने
के
आदेश
जारी
किए
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
दरअसल,
30
दिसंबर
को
सचिव
राजकुमार
सोनी
को
ठेकेदार
के
बिल
पास
करने
की एवज
में
12,500
की
रिश्वत
लेते
हुए
लोकायुक्त
की
टीम
ने
गिरफ्तार
किया
था,
जिसके
बाद
उसे
निलंबित
किया
गया
है।
सचिन
के
खिलाफ
भ्रष्टाचार
निवारण
संशोधन
अधिनियम
2018
धारा-7
के
तहत
कार्रवाई
की
गई
थी।
विज्ञापन
परासिया
जनपद
कार्यालय
में
किया
गया
अटैच
जिला
पंचायत
सीईओ
ने
सचिव
राजकुमार
सोनी
को
कर्तव्य
के
प्रति
लापरवाही
बरतने
एवं
भ्रष्टाचार
किए
जाने
का
प्रथम
दृष्टया
दोषी
मानकर
ग्राम
पंचायत
रावनवाड़ा से जनपद
पंचायत
परासिया
में
अटैच
करने
के
आदेश
दिए
हैं।
उन्हें
जीवन
निर्वाह
भत्ता
की
पात्रता
रहेगी।
एक
दिन
पहले
हुई
है।
कार्रवाई
के
बाद
एक
बार
फिर
से
सवाल
उठने
लगे
हैं
कि
पंचायत
में
सचिन
बिना
लेनदेन
के
कोई
भी
योजना
का
लाभ
हितग्राहियों
को
नहीं
दे
रहे
हैं
और
नहीं
निर्माण
कार्यों
को
निष्पक्ष
तरीके
से
ईमानदारी
के
साथ
कर
रहे
हैं।