Chhindwara News: चौरई में धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

Chhindwara News: Ruckus over complaint of religious conversion in Chaurai, woman arrested

चौरई
थाना।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

चौरई
नगर
में
उस
वक्त
वबाल
मच
गया
जब
नगर
के
वार्ड
क्रमांक
14
में
धर्म
परिवर्तन
की
शिकायत
को
लेकर
हिंदुवादी
संगठनों
ने
जोरदार
प्रदर्शन
कर
हंगामा
शुरू
कर
दिया।
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
यहां
चल
रही
प्रार्थना
सभा
को
रुकवाया।
पुलिस
ने
तत्काल
कार्रवाई
करते
हुए
धर्मांतरण
करा
रही
महिला
को
गिरफ्तार
कर
लिया।


विज्ञापन

Trending
Videos

टीआई
गनपत
उईके
ने
बताया
कि
चौरई
के
वार्ड
क्रमांक
14
में
रहने
वाली
छोटी
पति
वैभव
पाटिल
ने
धर्म
परिवर्तन
कर
लिया
है।
उन्होंने
वर्ष
2103
में 
क्रिश्यिचन
धर्म
अपनाने
के
बाद
से
धर्म
प्रचार
शुरू
कर
दिया।
पिछले
कुछ
दिनों
से
छोटी
पाटिल
के
द्वारा
चौरई
क्षेत्र
के
कुछ
गांवों,
सहित
अपने
क्षेत्र
के
लोगों
को
बहला
रही
थी
और
धर्म
परिवर्तन
के
लिए
प्रेरित
कर
रही
थी।
उसकी
शिकायत
हमें
मिली
थी।
दोपहर
को
हिंदुवादी
संगठनों
ने
जहां
ये
प्रार्थना
चल
रही
थी
वहां
पर
जाकर
घेराव
किया।
उसके
बाद
पुलिस
भी
मौके
पर
पहुंची
और
इसके
बाद
सबंधित
महिला
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया।
उसके
खिलाफ
मप्र
धार्मिक
स्वतंत्रता
अधिनियम
की
धारा
3(5)
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
कर
मामले
को
जांच
में
लिया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


पुलिस
को
देखकर
भाग
गए
यहां
आए
लोग

बताया
जा
रहा
है
कि
यहां
हंगामे
की
जानकारी
लगते
ही
जैसे
ही
पुलिस
यहां
पहुंची
तो
प्रार्थना
सभा
में
एकत्रित
हुए
लोग
यहां
से
भागने
लगे।
फिलहाल
पुलिस
सारे
मामले

जांच
में
जुट
गई
है।