खजुराहो
के
भरवा
गांव
में
एक
दिल
दहला
देने
वाला
मामला
सामने
आया।
यहां
एक
बेटे
ने
हनुमान
मंदिर
से
गदा
उठाकर
अपने
ही
पिता
हमला
कर
बेरहमी
से
हत्या
कर
दी। आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है
और
शुरुआती
जांच
में
उसके
मानसिक
रूप
से
अस्वस्थ
होने
की
जानकारी
सामने
आई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
ये
भी
पढ़ें- म्यूजिक
एप
का
सब्सक्रिप्शन
बंद
कराने
में
रिटायर्ड
अधिकारी
से
ठगी,
खाते
से
निकले
1.65
लाख
रुपये
विज्ञापन
जानकारी
के
अनुसार
सुबह
करीब
5:30
बजे
आरोपी
रामपाल
ने
हनुमान
मंदिर
से
गदा
उठाकर
अपने
पिता
पर
हमला
कर
दिया,
जिससे
उनकी
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
यही
नहीं
आरोपी
ने
अपने
चचेरे
भाई
पर
भी
हमला
किया,
जिसे
गंभीर
चोटें
आईं
और
जिला
अस्पताल
रेफर
किया
गया
है।
इस
दर्दनाक
घटना
का
एक
वीडियो
भी
सामने
आया
है,
जिसमें
आरोपी
के
हाथ
बंधे
हुए
हैं।
वीडियो
में
वह
अपने
पिता
के
खून
को
पीने
की
बात
करता
दिख
रहा
है।
मौके
पर
डायल
100
की
टीम
और
कुछ
ग्रामीण
भी
नजर
आ
रहे
हैं।
ये
भी
पढ़ें- इंदौर
से
सलमान
खान
को
मिला
हिंदू
धर्म
अपनाने
का
निमंत्रण,
जानें
मामला
खजुराहो
एसडीओपी
नवीन
दुबे
ने
बताया
कि
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है।
शुरुआती
जांच
में
सामने
आया
है
कि
वह
लंबे
समय
से
मानसिक
बीमारी
से
जूझ
रहा
था।
पुलिस
मामले
की
गहराई
से
जांच
कर
रही
है।
मृतक
के
परिजन
सुरेंद्र
पाल
ने
घटना
की
जानकारी
पुलिस
को
दी
थी।
इस
वारदात
से
पूरे
गांव
में
सनसनी
फैल
गई
है।
स्थानीय
लोग
सदमे
में
हैं
और
पुलिस
हर
पहलू
की
जांच
कर
रही
है।