Chhatarpur News: पत्नी ने पुलिस आरक्षक पति पर लगाए गंभीर आरोप, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

Chhatarpur News Wife made serious allegations against police constable husband matter related to love affair

प्रेम-प्रसंग
से
जुड़ा
मामला


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

छतरपुर
में
पुलिस
अधिकारियों
को
आवेदन
देने
आई
एक
पुलिस
आरक्षक
की
पत्नी
ने
ऐसी
बातें
कहीं,
जिन्हें
सुनकर
हर
कोई
चौंक
जाएगा।
दरअसल,
महिला
का
आरोप
था
कि
उसके
आरक्षक
पति
का एक
अन्य
महिला
से
प्रेम-प्रसंग
चल
रहा
है,
जिस
कारण
से
वह
उसे
प्रताड़ित
कर
रहा
है।
इसके
अलावा
महिला
ने
ससुराल
के
अन्य
सदस्यों
पर
दहेज
की
मांग
और
मारपीट
के
भी
आरोप
लगाए
हैं।
डीआईजी
और
एसपी
ऑफिस
में
आवेदन
देकर
महिला
ने
न्याय
की
गुहार
लगाई
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

आवेदन
देने
आई
प्रज्ञा
शर्मा
पुत्री
उदय
कुमार
शर्मा
निवासी
लोधी
कुईया
छतरपुर
ने
बताया
कि
उसका
विवाह
इसी
वर्ष
21
अप्रैल
को
आजाद
चौक
नया
पन्ना
नाका
छतरपुर
निवासी
शिवम
शर्मा
के
साथ
हुई
थी। जो
कि
पुलिस
विभाग
में
आरक्षक
के
पद
पर
जिले
में
ही
पदस्थ
है।
प्रज्ञा
के
मुताबिक,
शादी
के
कुछ
माह
बाद
उसे
पता
चला
कि
शिवम
का
प्रेम-प्रसंग
जिला
न्यायालय
की
स्टेनो
मनू
गोरख
उर्फ
मनू
अहिरवार
के
साथ
चल
रहा
है।
जब
प्रज्ञा
ने
इस
पर
आपत्ति
जताई
तो
पति
शिवम
ने
उसके
साथ
मारपीट
की।
मारपीट
के
वीडियो
तथा
पति
द्वारा
प्रेमिका
से
बात
किए
जाने
के
ऑडियो
भी
प्रज्ञा
के
पास
मौजूद
हैं,
जो
उसने
वरिष्ठ
पुलिस
अधिकारियों
को
दिखाए
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन

प्रज्ञा
ने
बताया
कि
उसका
पति
शिवम,
उसे
तथा
अपनी
प्रेमिका
को
एक
साथ
रखना
चाहता
है।
लेकिन
वह
इसके
लिए
तैयार
नहीं
है।
प्रज्ञा
का
यह
भी
आरोप
है
कि
पति
द्वारा
मारपीट
किए
जाने
के
बाद
उसकी
सास
रानी
शर्मा
और
ननद
मोनिका
शर्मा
ने
भी
उसके
साथ
मारपीट
की।
इतना
ही
नहीं
पति
की
प्रेमिका
मनू
गोरख
ने
भी
घर
आकर
उस
पर
हमला
किया।

वहीं,
प्रज्ञा
के
पिता
उदय
कुमार
शर्मा
का
आरोप
है
कि
शादी
के
बाद
से
ही
उसका
दामाद
शिवम
शर्मा
तथा
उसके
परिजन
दहेज
के
रूप
में
पांच लाख
रुपये तथा
बुलेट
बाइक
की
मांग
कर
रहे
हैं।
चूंकि
शिवम
की
मांग
पूरी
नहीं
हुई
है,
इसलिए
उनकी
बेटी
को
प्रताड़ित
किया
जा
रहा
है।
प्रज्ञा
ने
बताया
कि
उसने
सिविल
लाइन
थाना
और
महिला
थाना
में
शिकायत
करने
का
प्रयास
किया।
लेकिन
कहीं
भी
उसकी
सुनवाई
नहीं
हुई।
प्रज्ञा
की
शिकायत
लेकर
पुलिस
अधीक्षक
ने
उसे
न्याय
दिलाने
का
भरोसा
दिया
है,
साथ
ही
महिला
थाना
पुलिस
को
प्रकरण
की
विवेचना
के
निर्देश
दिए
हैं।