
छतरपुर
में
एक
महिला
देवर
के
साथ
भाग
गई।
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
मध्य
प्रदेश
के
छतरपुर
में
चौंकाने
वाला
मामला
सामने
आया
है।
एक
विवाहिता
अपने
देवर
के
साथ
भाग
गई।
उसके
पीछे
उसका
मकसद
है
कि
देवर
दिखने
में
सुंदर
है
और
उसे
बच्चे
भी
सुंदर
चाहिए।
इधर
पति
का
कहना
है
कि
वो
चली
गई,
हमें
मतलब
नहीं
पर
वो
जहर
खाकर
हमें
फंसाने
की
धमकी
दे
रही
है।
हम
अपनी
सुरक्षा
के
लिए
एसपी
से
गुहार
लगाने
आए
हैं
कि
मुझे
मेरी
बीवी
से
बचाया
जाए।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार
छतरपुर
में
खूबसूरत
बच्चे
की
चाह
और
देवर
के
प्यार
में
पागल
महिला
अपने
पति
को
छोड़कर
देवर
के
साथ
घर
से
भाग
गई
है।
महिला
ने
10
साल
शादी
के
गुजरने
के
बाद
भी
पति
से
बच्चा
नहीं
किया,
उसका
कहना
था
कि
वह
ख़ूबसूरत
बच्चा
चाहती
है
और
उसका
पति
ख़ूबसूरत
नहीं
है,
देवर
पति
की
अपेक्षा
ख़ूबसूरत
है
और
वह
उससे
(देवर
से)
बच्चा
चाहती
है।
इसी
के
चलते
वह
देवर
को
चाहने
लगी
और
देवर
से
शारीरिक
संबंध
बनाने
लगी।
इस
सब
को
देख
सास
ने
बहु
को
ऐसा
करने
से
रोका
तो
दोनों
घर
से
भाग
गए।
जिससे
अब
पूरा
परिवार
एसपी
ऑफिस
न्याय
की
गुहार
लगाने
पहुंचा
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या
चाहता
है
पति
पति
ने
बातचीत
में
बताया
कि
मेरी
पत्नी
मेरे
छोटे
भाई
के
साथ
भाग
गई
है।
वह
सुंदर
बच्चा
चाहती
है,
और
मेरा
भाई
सुंदर
है
तो
उसके
साथ
संबंध
बनाने
लगी।
वो
चली
गई
है,
पर
अब
वो
दोनों
जहर
खाकर
जान
देने
की
बात
कह
रहे
हैं
और
कह
रहे
कि
इसकी
जवाबदारी
तुम्हारी
रहेगी।
मैं
इस
बात
से
परेशान
होकर
एसपी
ऑफिस
गुहार
लगाने
पहुंचा
हूं।
बीवी
कुछ
कर
लेती
है
तो
मैं
जिम्मेदार
नहीं
रहूंगा।