अमर
धुर्वे
का
फाइल
फोटो।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
शिवपुरी
थाना
क्षेत्र
के
रावनवाड़ा
बस्ती
में
सोमवार
को
कपड़े
सुखाने
वाले
तार
में
कब
करंट
आ
गया
ये
बाप-बेटे
को
पता
ही
नहीं
चला।
करंट
की
चपेट
में
आकर
बेटे
की
तो
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई,
जबकि
पिता
की
हालत
गंभीर
है।
जान
गंवाने
वाला
युवक
गोंडवाना
पार्टी
के
नेता
अमर
धुर्वे
है।
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार
रावनवाड़ा
बस्ती
में
संतलाल
धुर्वे
रहते
हैं।
वे
सोमवार
सुबह
घर
में
कपड़े
सुखाने
के
लिए
गीले
कपड़ों
को
लोहे
के
तार
पर
डाल
रहे
थे।
जैसे
ही
संतलाल
धुर्वे
ने
यहां
कपड़े
डाले
तो
उन्हें
करंट
लग
गया।
पिता
को
झटका
लगता
देख
उनका
23
वर्षीय
पुत्र
अमर
धुर्वे
बचाने
के
लिए
दौड़ा
और
पिता
को
दूर
कर
दिया।
इस
दौरान
खूंटे
से
बंधा
तार
टूट
गया
और
अमर
करंट
की
चपेट
में
आ
गया।
तार
टूटकर
अमर
से
लिपट
गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके
बाद
आवाज
सुनकर
मदद
को
आए
लोगों
ने
तत्काल
बिजली
काटी।
इसके
बाद
ट्रांसफार्मर
से
सप्लाई
बंद
की,
लेकिन
तब
तक
अमर
धुर्वे
बेसुध
हो
गया
था।
पिता-पुत्र
को
तत्काल
अस्पताल
लाया
गया।
यहां
जांच
के
बाद
डॉक्टरों
ने
अमर
को
मृत
घोषित
कर
दिया।
पिता
का
उपचार
कर
उन्हें
छिंदवाड़ा
रेफर
किया
गया
है।
दोपहर
बाद
मृतक
का
पोस्टमार्टम
किया
गया।
प्रकरण
में
मर्ग
कायम
कर
मामले
को
जांच
में
लिया
गया
है।
मृतक
युवक
गोंडवाना
पार्टी
का
सक्रीय
नेता
था,
जो
पिता
को
बचाते
वक्त
अपनी
जान
गंवा
बैठा।