Shahdol News: छीरहटी पंचायत के पंच का घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Shahdol body of Panch of Chirhati Panchayat was found hanging in room of house police engaged in investigation

मौके
पर
जांच
पड़ताल
करती
पुलिस


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शहडोल
जिले
के
छीरहटी
पंचायत
के
वार्ड
नंबर-9
के
पंच
ने
घर
में
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली
है। जानकारी
लगने
के
बाद
गांव
में
हड़कंप
मच
गया
है।
पुलिस
मौके
पर
पहुंच
पड़ताल
कर
रही
है।
पत्नी
10
दिन
पहले
मायके
चली
गई
थी। पंच
एवं
उसके
माता-पिता
घर
में
थे। युवक
ने
अपने
कमरे
का
दरवाजा
बंद
कर
फांसी
लगाकर
अपनी
जीवन
लीला
समाप्त
कर
ली
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

खैरहा
थाना
क्षेत्र
के
छीरहटी
पंचायत
के
वार्ड
नंबर-9
के
पंच
सुनील
कोल
पिता
रामलखन
उम्र
23
वर्ष
ने
अज्ञात
कारणो
से
घर
में
फांसी
लगा
ली,
जिससे
उनकी
मौत
हो
गई
है।
सोमवार
की
सुबह
जब
सुनील
काफी
देर
तक
सुबह
नहीं
उठा,
तब
उसके
माता-पिता
ने
सुनील
का
दरवाजा
खटखटाया।
लेकिन
अंदर
से
कोई
आहट
न मिलने
से
पिता
ने
पड़ोस
के
लोगों
को
बुलवाया
और
जब
दरवाजा
तोड़कर
देखा
गया
तो
युवक
फांसी
के
फंदे
में
लटका
हुआ
था।
इसके
बाद
गांव
में
हड़कंप
मच
गया,
पंच
की
मौत
की
खबर
सुनते
ही
लोगों
की
भीड़
मौके
पर
इकट्ठा
होने
लगी।
मामले
की
जानकारी
स्थानीय
लोगों
के
द्वारा
पुलिस
को
दी
गई।
जानकारी
लगने
के
बाद
खैरहा
पुलिस
मौके
पर
पहुंच
पड़ताल
शुरू
कर
दी
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

बताया
जा
रहा
है
कि
सुनील
कोल
वार्ड
नंबर-9
के
पंच
हैं।
पत्नी
10
दिन
पहले
ही
बच्चों
को
लेकर
मायके
चली
गई
थी
और
वह
अपने
माता-पिता
के
साथ
घर
में
रह
रहे
थे।
बीती
रात
माता-पिता
के
साथ
खाना
खाने
के
बाद
युवक
अपने
कमरे
में
सोने
चला
गया। सोमवार
की
सुबह
जब
युवक
काफी
देर
तक
कमरे
से
बाहर
नहीं
निकला,
तब
जाकर
माता-पिता
ने
उसका
दरवाजा
खुलवाया। लेकिन
जब
उसने
दरवाजा
नहीं
खोला
तो
आसपास
के
लोगों
की
मदद
से
दरवाजे
को
तुड़वाया
गया,
जिसके
बाद
यह
पता
लग
पाया
कि युवक
ने
फांसी
लगा
ली
है।

खैरहा
थाना
प्रभारी
दिलीप
सिंह
ने
बताया
कि
फांसी
लगाने
से
युवक
की
मौत
हुई
है। शव
को
पुलिस
ने
अपने
कब्जे
में
लिया
है। अस्पताल
पीएम
के
लिए
शव
लाया
गया
है,
कारण
अभी
अज्ञात
है।
मामले
पर
मर्ग
कायम
कर
जांच
की
जा
रही
है।