Damoh News: समझाइश के बाद भी किया बेटी का बाल विवाह, महिला बाल विकास ने दोनों पक्षों पर दर्ज कराया मामला

Child marriage of daughter took place even after consultation in damoh

जांच
करते
महिला
बाल
विकास
विभाग
के
अधिकारी

विस्तार

दमोह
जिले
की
पथरिया
तहसील
के
ग्राम
बांसाकला
में
समझाइश
के
बाद
भी
एक
नाबालिग
लड़की
का
विवाह
करने
पर
महिला
बाल
विकास
विभाग
के
द्वारा
दोनों
पक्षों
पर
मामला
दर्ज
कराया
है।
परिजनों
के
द्वारा
बेटी
का
विवाह
किया
जा
रहा
था।
सूचना
मिलने
पर
महिला
बाल
विकास
और
पुलिस
ने
जाकर
विवाह
करने
से
रोका
था,
लेकिन
परिजन
नहीं
माने
और
चोरी
छिपे
मंदिर
से
विवाह
करा
दिया।

जानकारी
के
अनुसार
22
अप्रैल
को
नाबालिग
के
बाल
विवाह
होने
की
सूचना
प्राप्त
होने
पर
महिला
एवं
बाल
विकास
पथरिया
एवं
पुलिस
थाना
पथरिया
की
टीम
मौके
पर
पहुंची
थी।
टीम
द्वारा
लड़की
पक्ष
को
समझाइश
दी
गई
थी,
जिस
पर
लड़की
के
घर
वाले
उस
दिन
बाल
विवाह

करने
के
मान
गये
थे
और
बालिग
होने
के
बाद
ही
विवाह
करने
की
बात
कही
थी,
लेकिन
बाद
में
महिला
एवं
बाल
विकास
विभाग
पथरिया
को
सूचना
प्राप्त
हुई
कि
उक्त
विवाह
संपन्न
हो
गया
है।

महिला
एवं
बाल
विकास
विभाग
पथरिया,
कार्यालय
जिला
कार्यक्रम
अधिकारी
दमोह
एवं
पुलिस
चौकी
नरसिंहगढ़
की
संयुक्त
टीम
द्वारा
लड़के
पक्ष
के
घर
पहुंचने
पर
छानबीन
की
गई।
जिसमें
पता
चला
कि
पास
के
मंदिर
से
गुपचुप
तरीके
से
उक्त
बाल
विवाह
संपन्न
करा
लिया
गया
है।
जिस
पर
परियोजना
अधिकारी
महिला
एवं
बाल
विकास
विभाग
पथरिया
राजकुमार
लडिया
द्वारा
मंगलवार
को
मुकेश
पटेल,
शोभा
पटेल
निवासी
बांसाकला
पथरिया
एवं
आशाराम
पटेल,
हीराबाई
पटैल,
कला
पटैल
निवासी
चंपत
पिपरिया
जिला
दमोह
के
विरूद्ध
बाल
विवाह
प्रतिषेध
अधिनियम
2006
तथा
किशोर
न्याय
(बालकों
की
देखभाल
और
संरक्षण)
अधिनियम
2015
के
तहत
थाना
पथरिया
में
एफआईआर
दर्ज
कराई
है।


विज्ञापन


विज्ञापन