सीधी
शहर
की
निगरानी
व्यवस्था
नए
साल से
पूरी
तरह
से
हाईटेक
हो
जाएगी।
पुलिस
विभाग
की
ओर
से
इसके
लिए
शहर
के
31
लोकेशन
पर
135
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरे
लगाने
का
काम
जल्द
ही
पूर्ण
कर
लिया
जाएगा।
पुलिस
विभाग
इस
प्रयास
में
जुटा
हुआ
है
कि
जनवरी
2025
के
प्रथम
सप्ताह
में
सीसीटीवी कैमरों
के
लगाने
का
काम
पूरा
हो
जाए।
पुलिस
विभाग
की
ओर
से
चिन्हित
31
लोकेशन
पर
135
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरे
लगाने
की
कार्य
योजना
तैयार
की
गई
थी।
चिन्हित
स्थलों
में
पोल
और विद्युत
कनेक्शन
सहित
आवश्यक
मशीनरी
लगाने
का
काम
शुरू
किया
गया
था।
विज्ञापन
Trending
Videos
शहर
के
करीब
80
फीसदी
लोकेशन
पर
हाईटेक
कैमरों
को
पूरी
सेटअप
के
साथ
लगाने
का
काम
पूर्ण
किया
जा
चुका
है।
विभागीय
अधिकारियों
ने
बताया
कि
इन
कैमरों
के
माध्यम
से
पूरे
शहर
की
गतिविधियों
में
पैनी
नजर
रखी
जाएगी।
कैमरों
के
चालू
होने
के
बाद
शहरी
क्षेत्र
में
होने
वाली
किसी
भी
प्रकार
की
आपराधिक
घटनाओं
पर
नजर
रखने
के
साथ
ही
अपराधियों
की
पहचान
व
सुराग
लगाने
में
आवश्यक
मदद
मिलेगी।
विज्ञापन
दरअसल,
पुलिस
विभाग
की
ओर
से
शहरी
क्षेत्र
में
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरे
लगाने
का
प्रस्ताव
करीब
चार
वर्ष
पूर्व
ही
वरिष्ट
कार्यालय
को
भेजा
गया
था।
कुछ
महीने
पूर्व
ही
इस
प्रस्ताव
को
मंजूरी
मिली।
इसके
बाद
पुलिस
रेडियो
भोपाल
द्वारा
टेंडर
की
प्रक्रिया
पूर्ण
की
गई।
सीधी
शहर
में
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरों
के
लगाने
के
लिए
दो
करोड़
55
लाख
का
टेंडर
निकाला
गया
था।
कार्य
की
जिम्मेदारी
टेक्रोसिस
प्राइवेट
लिमिटेड
कंपनी
भोपाल
को
मिली
हुई
है।
भोपाल
से
आए
कंपनी
के
इंजीनियरों
द्वारा
शहर
के
चिन्हिंत
क्षेत्रों
में
हाईटेक
कैमरों
को
पूरी
सेटअप
के
साथ
लगाया
जा
रहा
है।
शहर
के
अंदर
अधिकांश
क्षेत्रों
में
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरे
लगाए
जा
चुके
हैं।
सम्राट
चौक
समेत
कुछ
ऐसे
क्षेत्र
हैं,
जहां
मशीन
से
रोड
की
कटिंग
होना
है
और
उसमें
अंडर
ग्राउंड
केबिल
डालने
का
काम
शेष
है।
शहर
में
लगाए
जा
रहे
हाईटेक
कैमरों
की
क्षमता
दो मेगा
पिक्सल
तक
है।
यह
500
मीटर
की
दूरी
तक
ट्रैस
करेगा।
इन
क्षेत्रों
में
लग
रहे
हैं
कैमरे
शहर
में
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरे
लगाने
के
लिए
31
लोकेशन
चिन्हित
किए
गए
थे।
इनमें
एसपी
ऑफिस
तिराहा,
सम्राट
चौक,
अस्पताल
तिराहा,
पूजा
पार्क,
गांधी
चौक,
पुराना
बस
स्टैंड,
लालता
चौक,
फूलमती
देवी
मंदिर
अमहा,
जिला
अस्पताल
प्रवेश
द्वार
चौक,
कलेक्ट्रेट
चौक,
नया
बस
स्टैंड,
पुलिस
लाइन
मोड़,
सर्किट
हाउस
मोड़,
अमहा
तिराहा,
न्यू
बस
स्टैंड
तिराहा,
कमर्जी
हाउस
तिराहा,
दक्षिण
करौंदिया
नाग
मंदिर
के
पास,
जामा
मस्जिद
पुराना
हनुमान
मंदिर,
आरटीओ
ऑफिस,
सराफा
बाजार
चौक,
एसपी
बंगला
तिराहा,
कमला
कॉलेज,
तोरण
द्वार
तिराहा
जमोड़ी,
ऊंची
हवेली,
संजय
गांधी
कॉलेज
के
पास
तथा
मेघदूत
पार्क
के
पास
हाईटेक
कैमरे
स्टाल
होंगे।
इनका
कहना
है
देवेन्द्र
सिंह
करवेती
निरीक्षक
रेडियो
ने
जानकारी
देते
हुए
बताया
है
कि सीधी
शहर
के
31
लोकेशन
पर
टेक्रोसिस
प्राइवेट
लिमिटेड
कंपनी
द्वारा
135
हाईटेक
सीसीटीवी कैमरे
लगाए
जा
रहे
हैं।
पुलिस
सीसीटीवी सर्विलांस
कंट्रोल
रूम
में
यूपीएस
व
मॉडम
का
सेटअप
किया
जाना
अभी
शेष
है।
यह
काम
भी
जनवरी
के
प्रथम
सप्ताह
तक
पूर्ण
कराने
का
प्रयास
किया
जा
रहा
है।
कैमरों
के
चालू
होने
के
बाद
शहर
की
हाईटेक
निगरानी
होने
लगेगी।