इंदौर
एक
बार
फिर
स्वच्छता
में
सिरमौर
बना
है।
स्वच्छता
सुपर
लीग
में
शीर्ष
पर
रहने
की
घोषणा
होने
पर
इंदौर
में
जश्न
का
दौर
शुरू
हो
गया।
नगर
निगम
परिसर
में
सफाईकर्मियों
व
नगर
निगम
कर्मचारियों
ने
ढोलक
की
थाप
पर
नाच
गाकर
खुशियां
मनाई।
एक
दूसरे
का
मुंह
मीठा
किया।
इसके
अलावा
आतिशबाजी
भी
हुई।
दिल्ली
में
पुरस्कार
लेने
गए
मेयर
पुष्य
मित्र
भार्गव,निगमायुक्त
शिवम
वर्मा
सहित
अन्य
अफसर
गुरुवार
को
इंदौर
लौटेंगे।
तब
भी
राजवाड़ा
पर
नगर
निगमकर्मी
और
जनप्रतिनिधि
जश्न
मनाएंगे।
विज्ञापन
Trending
Videos
इंदौर
स्वच्छता
लीग
में
शीर्ष
पर
है।
इसका
अंदाजा
पहले
ही
लग
चुका
था।
इसके
चलते
बुधवार
शाम
को
नगर
निगम
परिसर
में
जश्न
की
तैयारियां
शुरू
हो
गई
थी।
टेंट
के
अलावा
मंच
भी
लगाए
गए
थे।
गुरुवार
सुबह
11
बजे
जैसे
ही
पुरस्कारों
की
घोषणा
हुई
तो
नगर
निगम
कर्मचारी
खुशी
से
झूम
उठे।
महिला
सफाईकर्मी
ने
भी
ढोलक
पर
मटकी
की
धून
बजवा
कर
नृत्य
किया।
सभी
ने
एक
दूसरे
को
मिठाई
खिलाई।
विज्ञापन
महिला
सफाईकर्मी
ममता
ने
कहा
कि
सफाई
करने
में
चुनौतियां
तो
बहुत
आती
है,
लेकिन
इंदौर
को
हम
अपना
घर
समझते
है।
हमेशा
यहीं
भाव
रहता
है
कि
शहर
में
रहने
वाले
परिवारों
को
हमें
स्वस्थ
रखना
है।
प्रभारी
महापौर
राजेंद्र
राठौर
ने
कहा
कि
इंदौर
तो
स्वच्छता
में
नंबर
वन
हमेशा
रहेगा।
अब
दूसरे
शहरों
को
भी
मदद
करेंगे।
वाराणसी
में
भी
इंदौर
के
अफसर
गए
और
सफाई
को
लेकर
टिप्स
दिए।
बनाई
स्वच्छता
की
रंगोली
कई
महिला
सफाईकर्मी
इंदौर
में
सड़क
साफ
करने
के
बाद
रंगोली
भी
बनाती
है।
स्वच्छता
परिणाम
आने
के
बाद
निगम
परिसर
में
स्वच्छता
की
बड़ी
रंगोली
महिला
सफाईकर्मियों
ने
मिलकर
बनाई।
जश्न
मनाने
के
दौरान
परिसर
में
जो
कचरा
फैला,
उसे
भी
सफाईकर्मियों
ने
जश्न
समाप्त
होते
ही
उठा
लिया
और परिसर
साफ
कर
दिया।