Clean City Indore: घर-घर कचरा संग्रहण में इंदौर को मिले 98 प्रतिशत अंक, अहमदाबाद रहा चार अंक पीछे

स्वच्छता
की
प्रीमियर
लीग
में
भी
इंदौर
शीर्ष
पर
रहा।
सबसे
ज्यादा
इंदौर
के
नंबर
घर-घर
कचरा
संग्रहण
में
ही
आए।
इंदौर
को
इस
केटेगरी
में
98
प्रतिशत
अंक
मिले,
जबकि
अहमदाबाद
शहर
इंदौर
से
चार
अंक
पीछे
रहा।
उसे
94
प्रतिशत
अंक
मिले।
सूरत
को
92
प्रतिशत
अंक
मिले।

पिछले
साल
सूरत
इस
कैटेगरी
में
इंदौर
के
बराबर
अंक
लाया
था,
लेकिन
इस
बार
पिछड़
गया।
शहरी
विकास
मंत्रालय
ने
सिटी
रिपोर्ट
कार्ड
में
सिर्फ
इस
श्रेणी
के
अंक
ही
जारी
किए।
अन्य
अंकों
में
भी
इंदौर
शीर्ष
पर
रही,
लेकिन
उसे
सार्वजनिक
नहीं
किया
गया।
सभी
शहरों
को
12500
अंकों
में
से
नंबर
दिए
गए।
प्रीमियर
लीग
से
बाहर
के
शहरों
की
रैंकिंग
इसी
आधार
पर
रही,
लेकिन
रैंकिंग
में
पहला
स्थान
पाने
वाला
अहमदाबाद
शहर
भी
डोर
टू
डोर
कचरा
संग्रहण
में
इंदौर
से
पीछे
ही
रहा।


विज्ञापन


विज्ञापन


सफाई
में
इसलिए
आगे
इंदौर


इंदौर
में
गीले
कचरे
से
खाद
बनाने
का
एशिया
का
सबसे
बड़ा
बायो
सीएनजी
प्लांट
बना
है।
इससे
100
से
ज्यादा
बसों
का
संचालन
होता
है।


कपड़े,
कांच,
ई-वेस्ट
और
घरेलू
कचरे
को
रिसायकल
कर
उसे
उपयोगी
बनाने
का
काम
इंदौर
में
तेजी
से
हुआ।


बेकार

अटाला
वस्तुएं
सजावट
के
काम
में
लाई
गई।
मूर्तियां,म्यूरल
बनाए
गए।
इंदौर
में
थ्री 
आर
उद्यान
बने।

-इंदौर
में
रोज
सुबह
कचरा
वाहनों
पर
स्वच्छता
एंथम
बजाया
जाता
है।
प्रेरणादायक
गीतों
से
शहरवासियों
की
भागीदारी
बढ़ाई।

-इंदौर
में
जीरो
वेस्ट
इवेंट
और
जीरो
वेस्ट
शादियां
होती
है।

-ऑन-डिमांड
वेस्ट
पिकअप
वाहनों
की
शुरुआत,
एप
के
माध्यम
से
शहरवासियों
को
कचरा
उठवाने
की
सुविधा
मिलेेेेगी।


प्रदूषण
कम
करने
के
लिए
इलेक्ट्रिक
कचरा
वाहनों
का
संचालन,
डीजल
वाहन
बंद

-इंदौर
डस्टबीन
फ्री
सिटी
सात
वर्षों
से,
कही
भी
कूडा
नजर
नहीं
आता
है।


अब
आगे
क्या
करेगा
इंदौर


इंदौर
में
अब
पुराने
कपड़े
से
धागे
बनाए
जाएंगे।
रोजाना
25
टन
कपड़े
के
वेस्ट
से
कमाई
की
जाएगी।
इसके
लिए
प्लांट
लगाया
जाएगा।


प्लास्टिक
के
कचरे
को
ईधन
तेल
में
बदला
जाएगा।
इसके
अलावा
पुराने
तेल
को भी
रिसायकल
किया
जाएगा।


डोर
टू
डोर
कचरा
संग्रहण
का
समय
औरर
कम
किया
जाएगा।
कम
समय
में
ज्यादा
कचरा
उठेगा।
कचरा
पिकअप
स्टेशनों
की
संख्या
बढेगी।