Clean City Indore: मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा- नौवीं बार भी इंदौर स्वच्छता में नबंर वन आएगा

स्वच्छता
लीग
में
शीर्ष
अंक
हासिल
करने
के
बाद
मेयर
पुष्य
मित्र
भार्गव,
निगमायुक्त
शिवम
वर्मा
शुक्रवार
को
दिल्ली
से
इंदौर
लौटे।
अवार्ड
मिलने
की
खुशी
में
इंदौर
में
जश्न
मनाया
गया।
एयरपोर्ट
से
राजवाड़ा
तक
निकली
रैली
का
जगह-जगह
स्वागत
शहरवासियों
ने
किया।
इस
मौके
पर
राजवाड़ा
पर
आयोजित
कार्यक्रम
में
मेयर
पुष्य
मित्र
भार्गव
ने
कहा
कि
इंदौर
ने
एक
बार
फिर
साबित
कर
दिया
कि
स्वच्छता
अब
हमारा
संस्कारों
में
शामिल
हो
गई
है।
हमने
सफाई
में
अष्ठसिद्धि
प्राप्त
की।
अब
नौवीं
बार
भी
हम
स्वच्छता
के
शीर्ष
पर
होंगे।


विज्ञापन

Trending
Videos

स्वच्छता
में
अब
हम
और भी
नवाचार
करने
जा
रहे
है।
शहरवासी
एप
के
माध्यम
से
कचरा
वाहन
घर
पर
बुलवा
सकेंगे।
मेयर
ने
कहा
कि
सफाईकर्मियों
के
लिए
भी
सुविधाएं
बढ़ाने
का
काम
नगर
निगम
करेगा।
तनख्वाह
में
एक
हजार
रुपये
की
बढ़ौत्री
की
मांग
हमने
सरकार
से
की
है।
दिल्ली
से
मिली
ट्राॅफी
के
साथ
महापौर
परिषद
सदस्यों

पार्षदों
ने
फोटों
खिंचावाई।


विज्ञापन


विज्ञापन


नाचकर
मनाया
जश्न

राजवाड़ा
पर
नगर
निगम
कर्मचारी,
सफाई
मित्रों
ने
ढोलक
की
थाप
पर
नाच
कर
अपनी
खुशी
का
इजहार
किया।
इसके
अलावा
मिठाई
भी
बांटी
गई।
एयरपोर्ट
से
जब
मेयर
का
काफिला
निकाला
तो
कालानी
नगर
चौराहे
पर
भी
स्वागत
हुआ।
इसके
अलावा
अन्य
जगह
भी
मंच
लगे
हुए
थे।

राजवाड़ा
के
बाद
दिल्ली
से
मिले
अवार्ड
को
नगर
निगम
परिसर
में
गया।
उधर
गुरुवार
रात
को
प्रदेश
के
नगरीय
प्रशासन
मंत्री
कैलाश
विजयवर्गीय
भी
इंदौर
आए
थे
तो
उनका
भी
भाजपा
समर्थकों
ने
राजवाड़ा
पर
स्वागत
किया।