Chhindwara: कलेक्टर ने किया पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में बने होम स्टे का लोकार्पण, पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

The collector inaugurated the homestay built in the tourist village Chimtipur

स्टे
होम
का
लोकार्पण


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
टूरिज्म
बोर्ड
द्वारा
विकसित
किए
जा
रहे
पर्यटन
ग्राम
चिमटीपुर
में
तीन
होम
स्टे
का
लोकार्पण
रविवार
को
कलेक्टर
शीलेंद्र
सिंह
ने
किया।
उन्होंने
यहां
बिजली,
पानी,
और
सड़क
कि
सुविधाएं
और
बेहतर
करने
के
निर्देश
दिए
साथ
ही
पर्यटकों
को
आकर्षित
करने
के
लिए
अच्छी
एक्टिविटी
करने
का
सुझाव
दिया
इस
अवसर
पर
जिला
पंचायत
के
मुख्य
कार्यपालन
अधिकारी
अग्रिम
कुमार
भी
उपस्थित
थे।


विज्ञापन


व्यू
प्वाइंट
से
पैदल
पहुंचे
ग्राम
चिमटीपुर

कलेक्टर
सिंह,
जिला
सीईओ
और
अधिकारियों
कि
टीम
के
साथ
जंगल
पहाड़
के
रास्ते
पैदल
चिमटीपुर
पहुंचे।
टूरिज्म
बोर्ड
ने
परार्थ
समिति
के
माध्यम
से
चिमटीपुर
में
5
होम
स्टे
बनवाए
हैं,
इनमें
से
3
का
लोकार्पण
रविवार
को
कलेक्टर
द्वारा
किया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन

उन्होंने
होम
स्टे
संचालकों
से
पर्यटकों
को
दी
जानें
वाली
सुविधाओं
कि
विस्तार
से
जानकारी
ली।
पर्यटकों
के
साथ
विनम्रता
पूर्वक
और
शालीन
व्यवहार
करने
का
सुझाव
दिया।
होम
स्टे
का
निरीक्षण
करके
उन्होंने
इसकी
बनावट,
सजावट
और
पेंटिंग
की
तारीफ
की। गौरतलब
है
कि
होम
स्टे
बन
जाने
के
कारण
पर्यटकों
को
काफी
संख्या
में
फायदा
मिलेगा।
वहीं
स्थानीय
लोगों
को
रोजगार
भी
मिलेगा।
वहीं
यहां
पर
पर्यटकों
को
काफी
सुविधाओं
के
साथ-साथ
रोमांचकारी
दृश्य
देखने
को
मिलेंगे।