Datia News: भारी बारिश से जिले में बिगड़े हालात, कॉलोनियां जलमग्न, इंदरगढ़ में चलानी पड़ी नाव; दखें वीडियो


दतिया
में
एक
बार
फिर
लगातार
हो
रही
बारिश
से
हालात
बिगड़ने
लगे
हैं,
जिससे
आमजन
को
भारी
परेशानी
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
बीती
रात
से
हो
रही
मूसलाधार
बारिश
के
चलते
जिले
के
तालाब
ओवरफ्लो
हो
गए
हैं।
कई
स्थानों
पर
जलभराव
की
स्थिति
गंभीर
हो
गई
है।

ये
भी
पढ़ें: 14
साल
की
बेटी
से
बनाता
रहा
संबंध,
गर्भवती
हुई
तो
पुलिस
से
कहा-गुजरात
में
हुआ
दुष्कर्म;
ऐसे
खुला
सच

इंदरगढ़
में
जलभराव
की
समस्या
के
कारण
लोगों
को
नाव
चलानी
पड़ी
है।
वहीं,
शहर
की
अमन
कॉलोनी
में
पानी
भर
जाने
से
लोग
काफी
परेशान
हुए।
करन
सागर
तालाब
ओवरफ्लो
होने
के
कारण
उसकी
दीवार
टूट
गई
और
तालाब
का
पानी
सड़कों
पर

गया।
प्रशासन
लगातार
हालात
पर
नजर
बनाए
हुए
है,
खासकर
निचले
और
आसपास
के
इलाकों
में
निगरानी
की
जा
रही
है।

ये
भी
पढ़ें: हरदा
में
मुर्गी
का
नाम
‘नर्मदा’
रखने
पर
विवाद,
समाज
ने
बताया
सनातन
धर्म
का
अपमान,
जानिए
क्या
है
मामला

बताया
जा
रहा
है
कि
बीती
रात
से
हो
रही
भारी
बारिश
के
कारण
जिले
के
कई
क्षेत्रों
में
स्थिति
और
बिगड़
गई
है।
अमन
कॉलोनी
में
जल
निकासी
की
व्यवस्था

होने
के
कारण
घरों
के
भीतर
तक
पानी
घुस
गया।
सेवड़ा
ब्लॉक
की
इंदरगढ़
तहसील
के
कई
मोहल्लों
में
जलजमाव
हो
गया
है।
इंदरगढ़
के
वार्ड
क्रमांक
11
में
जलभराव
इतना
अधिक
हुआ
कि
लोग
वहां
नाव
चलाते
दिखाई
दिए।