प्रयागराज
कुंभ
में
आकर
धर्मलाभ
अर्जित
करें
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
सभी
भक्त
प्रयागराज
कुंभ
में
आकर
लाभ
लें,
क्योंकि
वर्षों
के
बाद
यह
महाकुंभ
लगता
है।
इस
समय
जो
महाकुंभ
की
भूमि
पर
पहुंचता
है,
उसको
मोक्ष
की
प्राप्ति
होती
है।
यह
बात
1008
आत्मानंद
महाराज
नेपाली
बाबा
ने
उज्जैन
आगमन
के
दौरान
अपने
शिष्यों
से
कही।
विज्ञापन
Trending
Videos
लंबे
समय
बाद
1008
आत्मानंद
महाराज
नेपाली
बाबा
गुरुवार
उज्जैन
पहुंचे।
नेपाली
बाबा
ने
आगर
रोड
सामाजिक
न्याय
परिसर
स्थित
श्री
मायापति
हनुमान
मंदिर
में
कुछ
देर
विश्राम
किया
और
अपने
भक्तों
से
चर्चा
की।
नेपाली
बाबा
ने
बताया
कि
प्रयागराज
महाकुंभ
में
उनके
कैंप
में
शामिल
होने
के
लिए
उनके
भक्तों
को
आमंत्रण
देने
आए
हैं।
आपने
आगे
कहा
कि
कुंभ
में
जो
प्राणी
भाग
न
लें।
दर्शन,
स्नान
न
करे,
यज्ञ
यापन
न
करे
तो
मानव
कैसे
सिद्ध
कर
पाएंगे
कि
हम
मनुष्य
हैं।
यह
सनातन
धर्म
का
सबसे
बड़ा
पर्व
है।
विज्ञापन
31
जनवरी
से
रामनाम
का
महायज्ञ
होगा
प्रारंभ
उज्जैन
सिंहस्थ
में
नेपाली
बाबा
का
करीब
50
बीघा
क्षेत्र
में
कैंप
और
सबसे
बड़ा
अन्नक्षेत्र
लगता
है।
यज्ञ
हवन
होते
हैं।
इसी
तरह
31
जनवरी
से
प्रयागराज
कुंभ
में
रामनाम
का
बड़ा
महायज्ञ
होने
जा
रहा
है।
इसी
संदर्भ
में
महाराज
श्री
भक्तों
से
विचार-विमर्श
करने
आए
थे।
कुछ
देर
मायापति
हनुमान
मंदिर
में
विश्राम
के
बाद
में
बाबा
आगे
के
लिए
रवाना
हो
गए।
भक्तों
को
कहा,
कुंभ
मे
जरूर
आना
इलाहाबाद
में
चले
रहे
कुंभ
आयोजन
के
दौरान
नेपाली
बाबा
का
भी
कैंप
लगाया
गया
है।
गुरुवार
को
कुंभ
में
जाने
से
पहले
नेपाली
बाबा
का
उज्जैन
आगमन
हुआ।
उन्होंने
भक्तों
को
कुंभ
में
आकर
धर्म
लाभ
लेने
का
आमंत्रण
दिया।
नेपाली
बाबा
के
आगमन
की
सूचना
के
बाद
उनके
भक्त
दर्शन
कर
आशीर्वाद
लेने
के
लिए
पहुंच
गए
थे।