

शहडोल
कमिश्नर
कार्यालय
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
शहडोल
में
निर्वाचन
कार्य
में
लापरवाही
बरतने
पर
प्रभारी
तहसीलदार
को
निलंबित
कर
दिया
गया
है।
मामला
कार्यालय
के
समय
में
निर्वाचन
कार्य
में
भाग
न
लेने
का
है।
निर्वाचन
आयोग
की
सख्ती
को
देखते
हुए
यह
कार्रवाई
की
गई
है।
शहडोल
के
कमिश्नर
बीएस
जामोद
ने
कार्यालीन
समय
पर
निर्वाचन
कार्य
में
लापरवाही
बरतने
पर
म.प्र.
सिविल
सेवा
(वर्गीकरण,
नियंत्रण
तथा
अपील)
नियम-1966
के
नियम
9
(1)
(क)
के
अंतर्गत
प्रदत्त
शक्तियों
का
प्रयोग
करते
हुए
मुनेश्वर
प्रसाद
विराट,
प्रभारी
तहसीलदार,
जैतपुर
शहडोल
को
तत्काल
प्रभाव
से
निलंबित
किया
है।
निलंबन
अवधि
में
विराट
का
मुख्यालय
कार्यालय
कलेक्टर
जिला
शहडोल
नियत
किया
गया
है।
निलंबन
अवधि
में
नियमानुसार
जीवन
निर्वाह
भत्ते
की
पात्रता
होगी।
निर्वाचन
आयोग
की
सख्ती
निर्वाचन
आयोग
ने
मध्य
प्रदेश
में
प्रशासनिक
मशीनरी
पर
सख्ती
बढ़ा
दी
है।
निर्वाचन
कार्यों
में
जुड़े
कर्मचारियों
की
छुट्टियों
से
लेकर
जिलों
से
बाहर
जाने
तक
की
गतिविधि
पर
नजर
रखी
जा
रही
है।
सोशल
मीडिया
पर
भी
नजर
रखी
जा
रही
है।
तीन
साल
से
ज्यादा
समय
से
एक
ही
जगह
पर
जमे
या
अपने
मूल
निर्वाचन
क्षेत्र
में
ड्यूटी
कर
रहे
अफसरों
के
तबादले
भी
किए
जा
रहे
हैं।