Sagar: भतीजी के जिद्दी स्वभाव से चिड़कर ली थी जान, छह साल की मासूम बच्ची के हत्यारे चाचा का कबूलनामा

Sagar: भतीजी के जिद्दी स्वभाव से चिड़कर ली थी जान, छह साल की मासूम बच्ची के हत्यारे चाचा का कबूलनामा

Sagar:
सागर
के
खुरई
में
भतीजी
के
जिद्दी
स्वभाव
से
चिड़कर
चाचा
ने
उसकी
हत्या
कर
दी
थी।
इस
पूरे
मामले
के
बाद
पुलिस
ने
हत्यारे
चाचा
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है। 

Confession of uncle who murdered six year old innocent girl

पकड़ा
गया
आरोपी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

खुरई
के
शिवाजी
वार्ड
में
सोमवार
को
मासूम
बच्ची
की
जान
लेने
वाले
आरोपी
चाचा
को
पुलिस
ने
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
आरोपी
ने
बताया
कि
वह
बच्ची
की
जिद
करने
से
चिढ़ता
था।
पुलिस
ने
वारदात
में
प्रयुक्त
हंसिया
जब्त
कर
लिया
है।
24
घंटे
में
ही
पुलिस
ने
उसे
बाइक
समेत
पकड़
लिया।
एसडीओपी
सचिन
परते
और
टीआई
शशि
विश्वकर्मा
ने
मामले
का
खुलासा
किया
है।

 हत्या
के
बाद
आरोपी
फरार

बता
दें
कि
शिवाजी
वार्ड
निवासी
राजेश
अहिरवार
अपनी
6
वर्षीय
बेटी
तनु
को
अपने
सगे
भाई
भारत
अहिरवार
के
पास
छोड़कर
बैंक
गया
था।
उसने
ही
बेटी
को
बाजार
घुमाने
की
बात
कहकर
रोका
था।
इसके
बाद
भारत
ने
अपनी
ही
भतीजी
के
गले
में
हंसिया
मारकर
उसकी
जान
ले
ली
थी।
एक
दिन
पहले
ही
वह
नवरात्रि
की
पूजा
करने
गुजरात
से
खुरई
पहुंचा
था।
मौके
का
फायदा
उठाकर
आरोपी
बाइक
लेकर
भाग
गया
था।