Tikamgarh: नाबालिग रेप पीड़िता और उसकी परिजनों से मिला कांग्रेस का दल, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल


कांग्रेस
कमेटी
के
प्रदेश
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
द्वारा
टीकमगढ़
जिले
में
नाबालिगों
के
साथ
हुए
सामूहिक
गैंगरेप
की
जांच
के
लिए
पांच
सदस्यीय
दल
बनाया
गया
है,
जो
रविवार
दोपहर
लिधौरा
पहुंचा
और
पीड़िता
और
उसके
परिवार
से
मुलाकात
की।
इसके
बाद
कांग्रेस
की
प्रदेश
महासचिव
किरण
अहिरवार
ने
लिधोरा
नगर
में
प्रेस
कांफ्रेंस
करके
पुलिस
पर
गंभीर
आरोप
लगाए
हैं।

बता
दें
कि
टीकमगढ़
जिले
के
लिधोरा
नगर
में
22
अगस्त
को
एक
नाबालिग
के
साथ
सामूहिक
दुष्कर्म
हुआ
था।
इस
मामले
में
पुलिस
द्वारा
26
अगस्त
को
मामला
कायम
किया
गया
था।
मामला
तब
कायम
किया
गया
था
जब
यह
पूरा
मामला
टीकमगढ़
पुलिस
अधीक्षक
रोहित
के
संज्ञान
में
आया।
इसके
बाद
थाना
प्रभारी
द्वारा
इस
घटना
में
चार
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
जिन
में
दो
पर
सामूहिक
गैंग
रेप
और
दो
पर
वीडियो
बनाकर
सहयोग
करने
का
आरोप
था।
इसके
साथ
ही
टीकमगढ़
जिले
के
खरगापुर
पुलिस
थाने
के
अंतर्गत
एक
आदिवासी
नाबालिग
से
भी
सामूहिक
दुष्कर्म
का
मामला
सामने
आया
था।


जीतू
पटवारी
ने
बनाया
था
दल

मध्य
प्रदेश
कांग्रेस
कमेटी
के
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
पांच
सदस्यीय
अपनी
पार्टी
के
लोगों
का
एक
दल
बनाया
था
और
सभी
को
आदेशित
किया
था
कि
वह
लिधोरा
और
खरगापुर
जाकर
के
सामूहिक
रेप
पीड़िता
और
उनके
परिजनों
से
मुलाकात
करें।
इस
दल
में
बड़ा
मलहरा
से
विधायक
राम
सिया
भारती
कांग्रेस
की
प्रवक्ता
रोशनी
यादव
खरगापुर
से
विधायक
चंदा
रानी
गौर
और
कांग्रेस
कमेटी
की
प्रदेश
सचिव
किरण
अहिरवार
को
इसका
सदस्य
बनाया
था
और
साथ
में
कांग्रेस
पार्टी
के
जिला
अध्यक्ष
नवीन
साहू
थे,
जो
रविवार
दोपहर
लिधोरा
नगर
पहुंचे,
जहां
पर
उन्होंने
रेप
पीड़िता
से
मुलाकात
की
और
उनके
परिजनों
को
सांत्वनी
दी।

इसके
बाद
मीडिया
से
बात
करते
हुए
किरण
ने
कहा
कि
पुलिस
ने
जानबूझकर
के
इस
मामले
में
आरोपियों
के
खिलाफ
कार्रवाई
करने
में
देरी
की
है।
उन्होंने
बताया
कि
22
अगस्त
की
घटना
हुई
26
को
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
किया।
इससे
पता
चलता
है
कि
लिधौरा
पुलिस
दबाव
में
काम
कर
रही
थी।
उन्होंने
कहा
कि
लिधौरा
पुलिस
थाने
में
पुलिसकर्मी
और
थाना
प्रभारी
बार-बार
लौट
करके
यही

रहे
हैं।
इससे
सिद्ध
होता
है
कि
वह
अपने
मनमाने
तरीके
से
पुलिस
थाने
में
काम
करते
हैं।
कांफ्रेंस
करने
के
बाद
दल
खरगापुर
के
लिए
रवाना
हो
गया
है।
बता
दें
कि
खरगापुर
पुलिस
थाने
के
अंतर्गत
आदिवासी
नाबालिग
के
साथ
एक
विशेष
समाज
के
दो
आरोपियों
द्वारा
दुष्कर्म
किया
गया
था।
इसमें
दोनों
आरोपी
गिरफ्तार
हो
चुके
हैं।
इसके
बाद
यह
दल
वहां
पहुंचेगा
और
रेप
पीड़िता
से
और
उसकी
परिजनों
से
मुलाकात
करेगा।