हरदा
जिले
के
एक
निजी
कॉलेज
द्वारा
मुर्गी
की
प्रजाति
का
नाम
‘नर्मदा’
रखने
पर
विवाद
खड़ा
हो
गया
है।
नार्मदीय
ब्राह्मण
समाज
ने
इस
पर
आपत्ति
जताते
हुए
इसे
धार्मिक
और
आस्था
का
अपमान
बताया
है।
समाज
की
ओर
से
प्रशासन
से
तत्काल
नाम
हटाने
की
मांग
की
है।
जिले
के
एक
निजी
कॉलेज
द्वारा
मुर्गी
की
प्रजाति
का
नाम
‘नर्मदा’
रखने
पर
विवाद
खड़ा
हो
गया
है।
नार्मदीय
ब्राह्मण
समाज
ने
इस
पर
आपत्ति
जताते
हुए
इसे
धार्मिक
और
आस्था
का
अपमान
बताया
है।
समाज
की
ओर
से
प्रशासन
से
तत्काल
नाम
हटाने
की
मांग
की
है।
जानिए
क्या
है
मामला?
दरअसल,
जिले
के
एक
पोल्ट्री
कॉलेज
द्वारा
मुर्गा-मुर्गी
की
बिक्री
के
लिए
जारी
किए
गए
विज्ञापन
में
मुर्गी
की
प्रजातियों
को
‘नर्मदा’
और
‘सोनाली’
नाम
दिए
गए
हैं।
विज्ञापन
सामने
आने
के
बादा
नार्मदीय
समाज
ने
इस
पर
नाराजगी
जाहिर
की।
समाज
की
ओर
से
कहा
गया
कि
इससे
सनातन
धर्म
के
अनुयायियों
की
भावनाएं
आहत
हुई
हैं।
अध्यक्ष
अशोक
पाराशर
ने
कहा-
मां
नर्मदा
हमारे
लिए
पूज्य
हैं।
इस
तरह
एक
पवित्र
नाम
को
मुर्गी
की
जाति
से
जोड़ना
अपमानजनक
है।
यदि
जल्द
ही
इस
नाम
को
विज्ञापन
से
नहीं
हटाया
गया,
तो
समाज
उग्र
आंदोलन
के
लिए
बाध्य
होगा
और
इसकी
जिम्मेदारी
प्रशासन
की
होगी।
संयुक्त
कलेक्टर
संजीव
कुमार
नागू
ने
मामले
की
जांच
कराने
और
कार्रवाई
का
आश्वासन
दिया
है।
ये
भी
पढ़ें: हरदा
की
घटना
और
लाठीचार्ज
के
विरोध
में
करणी
सैनिकों
का
प्रदर्शन,
ASP
को
हटाने
की
मांग,
दी
चेतावनी