Damoh News: मायके से पति और बच्ची के साथ लौट रही एएनएम को बस ने मारी टक्कर, तीनों घायल जबलपुर रेफर

Damoh News: A bus hit an ANM returning from her maternal home with her husband and daughter, all three injured

घटना
स्थल
पर
खड़ी
बस

विस्तार

दमोह
जिले
के
तेंदूखेड़ा-सागर-जबलपुर
हाईवे
पर
नरगवा
गांव
के
समीप
सोमवार
सुबह
बस
ने
बाइक
सवार
दंपती
को
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
तेंदूखेड़ा
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
पदस्थ
एएनएम
मालती
ठाकुर,
उनके
पति
और
बेटी
घायल
हो
गए।
घायलों
को
तेंदूखेड़ा
स्वास्थ्य
केंद्र
लाया
गया,
जहां
मालती
ठाकुर
की
गंभीर
हालत
के
चलते
उन्हें
जबलपुर
रेफर
किया
गया।


विज्ञापन

Trending
Videos

मायके
से
लौट
रहे
थे 
एएनएम
मालती
ठाकुर
अपनी
बेटी
को
मायके,
बधना
गांव
से
लेकर
पति
के
साथ
बाइक
से
लौट
रही
थीं।
इसी
दौरान
पीछे
से

रही
जबलपुर
की
बस
ने
उनकी
बाइक
को
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
तीनों
जमीन
पर
गिर
पड़े
और
बाइक
क्षतिग्रस्त
हो
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

तेंदूखेड़ा
थाना
प्रभारी
विजय
अहिरवाल
ने
बताया
कि
दुर्घटना
की
जानकारी
मिलने
पर
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
घायलों
को
अस्पताल
पहुंचाया।
बस
को
अभिरक्षा
में
ले
लिया
गया
था,
लेकिन
पीड़ित
पक्ष
की
शिकायत

होने
के
कारण
बस
को
छोड़ा
गया।
रिपोर्ट
दर्ज
होने
पर
बस
को
फिर
से
थाने
लाया
जाएगा।

यह
दुर्घटना
तब
हुई
जब
परिवार
अपनी
बेटी
को
नाना
के
घर
से
लेकर
वापस
लौट
रहा
था।
पुलिस
मामले
की
जांच
कर
रही
है,
और
घायलों
का
इलाज
जारी
है।