Damoh News: दमोह-जबलपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार खाई में गिरे, एक की मौत; तीन गंभीर

Damoh Bike riders fell into a ditch after being hit by a speeding car on Damoh Jabalpur highway, one dead

घटनास्थल
पर
खड़ी
कार

विस्तार

दमोह
जिले
में
सोमवार
रात
एक
हादसा
हुआ,
जिसमें
तेज
रफ्तार
कार
ने
बाइक
सवार
चार
लोगों
को
टक्कर
मार
दी।
यह
घटना
देहात
थाना
क्षेत्र
के
मारुताल
गांव
के
समीप
जबलपुर
स्टेट
हाईवे
पर
हुई।
बाइक
पर
सवार
चार
लोग
जबेरा
थाना
के
बिजोरा
गांव
के
निवासी
थे।
ये
लोग
दमोह
किसी
काम
से
आए
थे
और
वापस
अपने
गांव
जा
रहे
थे।
जैसे
ही
वे
मारुताल
गांव
के
पास
पहुंचे,
पीछे
से
आई
एक
तेज
रफ्तार
अर्टिगा
कार
ने
उन्हें
टक्कर
मारी,
जिससे
वे
20
फीट
गहरी
खाई
में
गिर
गए।
टक्कर
इतनी
तेज
थी
कि
बाइक
पूरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गई
और
कार
पेड़
से
टकरा
गई।


विज्ञापन

Trending
Videos

हादसे
के
बाद
कार
चालक
मौके
से
फरार
हो
गया।
स्थानीय
लोगों
ने
इस
घटना
की
जानकारी
पुलिस
को
दी,
और
पुलिस
मौके
पर
पहुंची।
पुलिस
ने
रेस्क्यू
ऑपरेशन
चलाया
और
घायलों
को
खाई
से
निकालकर
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
भेजा।
अस्पताल
में
डॉक्टरों
ने
एक
युवक,
यशु
जैन
को
मृत
घोषित
कर
दिया,
जबकि
अन्य
तीन
घायलों
की
हालत
गंभीर
होने
पर
उन्हें
जबलपुर
रेफर
कर
दिया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन

इस
घटना
के
बाद
जबलपुर
नाका
चौकी
प्रभारी
आनंद
कुमार
ने
जानकारी
दी
कि
कार
चालक
की
तलाश
शुरू
कर
दी
गई
है
और
हादसे
के
बाद
फरार
चालक
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
मृतक
के
शव
को
अस्पताल
की
शवगृह
में
रखवाया
गया
और
परिजनों
को
सूचित
किया
गया।

घटनास्थल पर खड़ी कार

घटनास्थल
पर
खड़ी
कार