
जानकारी
देते
फिल्म
डायरेक्टर
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
बॉलीवुड
फिल्म
डायरेक्टर
करण
राजदान
मंगलवार
को
दमोह
पहुंचे।
जहां
उन्होंने
वीरांगना
रानी
दुर्गावती
पर
बनने
जा
रही
फिल्म
के
बारे
में
जानकारी
दी।
आपको
बता
दें
कि
दमोह
जिले
के
जबेरा
ब्लॉक
के
सिग्रामपुर
रानी
दुर्गावती
की
राजधानी
थी।
जहां
से
वह
अपना
राजपाट चलाती
थीं।
अब
रानी
दुर्गावती
पर
अब
एक
फिल्म
बनने
जा
रही
है।
बॉलीवुड
के
जाने-माने
स्क्रिप्ट
राइटर,
निर्माता,
निर्देशक
करण
राजदान
इस
समय
फिल्म
का
स्क्रीन
प्ले
तैयार
करने
के
लिए
लोकेशन
देख
रहे
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
करण
राजदान
ने
बताया
कि
उनकी
पत्नी
ओशो
के
शिविर
में
शामिल
होने
के
लिए
दमोह
आईं
थीं।
उन
दोनों
ने
तय
किया
कि
हम
नए
साल
पर
देश
और
दुनिया
में
कहीं
भी
जाकर
सेलिब्रेट
करते
हैं,
लेकिन
इस
साल
दमोह
में
ही
नया
साल
मनाएंगे।
इसी
दौरान
मुझे
रानी
दुर्गावती
पर
एक
फिल्म
बनाने
का
ख्याल
आया।
क्योंकि
मैं
रानी
दुर्गावती
के
जीवन
से
काफी
प्रभावित
हूं।
मैंने
इस
सिलसिले
में
मध्यप्रदेश
के
पर्यटन
संस्कृति
मंत्री
धर्मेंद्र
सिंह
लोधी
से
मुलाकात
की।
उन्होंने
बताया
कि
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
भी
चाहते
हैं
कि
रानी
दुर्गावती
पर
एक
फिल्म
बने।
इसके
बाद
मैंने
आ
सिग्रामपुर
में
कई
जगह
लोकेशन
भी
देखी
और
अब
मैं
इसका
एक
स्क्रीन
प्ले
तैयार
कर
रहा
हूं,
जिसे
भोपाल
जाकर
मंत्री
धर्मेंद्र
लोधी
को
वह
स्क्रीन
प्ले
सुनाऊंगा।
विज्ञापन
रजनी
टीवी
सीरियल
से
की
शुरुआत
राजदान
ने
बताया
कि
मैंने
रजनी
सीरियल
से
स्क्रिप्ट
राइटर
के
तौर
पर
शुरूआत
की
थी।
उसमें
मैंने
अपनी
पत्नी
के
साथ
रोल
भी
किया
था।
उसके
बाद
शेखर
कपूर
ने
मुझे
दुश्मनी
फिल्म
के
लिए
बतौर
राइटर
साइन
किया
और
फिर
डिटेक्टिव
सीरियल
तहकीकात
को
डायरेक्ट
किया।
इसके
बाद
दिलवाले,
दिलजले,
कयामत,
त्रिमूर्ति,
दीवाने
जैसी
कई
फिल्में
लिखी।
इसके
बाद
गर्लफ्रेंड
फिल्म
लिखी।
हाल
ही
में
उत्तराखंड
में
एक
हिंदुत्व
नाम
से
फिल्म
बनाई, जिसे
लेकर
कुछ
मुस्लिम
और
हिंदू
नाराज
भी
हुए
और
मुझे
धमकियां
मिली।
इसके
पहले
भी
कई
फिल्मों
को
लेकर
मुझे
धमकियां
मिल
चुकी
है,
लेकिन
मेरा
मानना
है
जागरूक
फिल्म
बनाएंगे
तो
उसका
कुछ
ना
कुछ
रिएक्शन
तो
जरूर
होगा।
राजदान
ने
कहा
कि
मैं
अपनी
पसंद
की
फिल्म
बनाता
हूं।
मैं
अपनी
मनमर्जी
से
फिल्में
लिखता
हूं
और
उसी
के
आधार
पर
काम
करता
हूं।
भोपाल
में
की
दो
फिल्मों
की
शूटिंग
करण
राजदान
ने
बताया,
मैंने
भोपाल
में
दो
फिल्मों
की
शूटिंग
की
है,
जिसमें
एक
फिल्म
सायरा
खान
केस
पर
आधारित
है
और
दूसरी
फिल्म
अर्जुन
सिंह
द
साइलेंट
किलर,
इन
दोनों
की
शूटिंग
पूरी
हो
चुकी
है।
सायरा
केस
की
जज
रहीं
स्वाति
चौहान
ने
भी
इस
फिल्म
में
डायरेक्टर
की
भूमिका
निभाई।
यह
फिल्म
शरीयत
और
कुरान
के
दुरुपयोग
पर
बनी
है।
इस
फिल्म
का
पोस्ट
प्रोडक्शन
चल
रहा
है
और
कुछ
समय
बाद
यह
दोनों
फिल्में
रिलीज
भी
हो
जाएंगी।
सिनेमैटोग्राफर
हरीश
से
की
मुलाकात
बॉलीवुड
फिल्मों
में
सिनेमैटोग्राफर
की
भूमिका
अदा
करने
वाले
दमोह
के
हरीश
पटेल
भी
इस
समय
शहर
में
है।
मंगलवार
को
इन
दोनों
बालीवुड
कलाकारों
की
मुलाकात
हुई
और
दोनों
के
बीच
फिल्मी
दुनिया
से
जुड़े
विषयों
पर
चर्चा
भी
हुई।
हरीश
ने
बताया
कि
राजदान
बहुत
ही
नामी
कलाकार,
स्क्रिप्ट
राइटर
और
निर्माता
है।
यदि
वह
जिले
में
किसी
प्रोजेक्ट
पर
काम
करने
आए
हैं,
तो
यह
दमोह
के
लिए
बड़े
ही
गौरव
और
खुशी
की
बात
है।
जानकारी
देते
फिल्म
डायरेक्टर