Damoh News: नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव का सम्मलेन स्थगित, हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन

Conference of no-confidence motion brought against Municipality Chairman postponed in damoh

दमोह
नगर
पालिका
कार्यालय

विस्तार

कांग्रेस
शासित
नगर
पालिका
अध्यक्ष
के
खिलाफ
भाजपा
पार्षदों
द्वारा
लाए
गए
अविश्वास
प्रस्ताव
के
लिए
चार
सितंबर
को
बुलाया
गया
सम्मलेन
स्थगित
हो
गया
है।
क्योंकि
यह
मामला
अब
हाईकोर्ट
में
विचाराधीन
है।बता
दें
नगर
पालिका
अध्यक्ष
मंजू
वीरेंद्र
राय
के
खिलाफ
भाजपा
एवं
अन्य
मिलाकर
20
पार्षदों
द्वारा
अविश्वास
प्रस्ताव
के
लिए
कलेक्टर
को
आवेदन
दिया
था।


विज्ञापन

Trending
Videos

भाजपा
पार्षदों
का
कहना
था
कि
सरकार
ने
अविश्वास
प्रस्ताव
के
लिए
जो
नया
नियम
बनाया
है,
उसका
नोटिफिकेशन
जारी
नहीं
हुआ
केवल
घोषणा
की
गई
है।
इस
पर
मतदान
के
लिए
कलेक्टर
सुधीर
कुमार
कोचर
ने
चार
सितंबर
की
तिथि
निर्धारित
कर
दी
थी।
इस
मामले
में
कांग्रेस
पार्षदों
द्वारा
सरकार
द्वारा
लाये
गए
अविश्वास
प्रस्ताव
के
नये
निर्देशों
के
तहत
सम्मेलन
को
निरस्त
करने
की
मांग
कलेक्टर
से
की
थी।
कलेक्टर
ने
नियम
के
तहत
कार्रवाई
की
बात
कही
थी।
तभी
राजपत्र
में
नए
नियम
का
प्रकाशन
हो
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन

जिस
कारण
से
दोनों
ही
दलों
के
पार्षद
असमंजस
में
थे
और
इस
बात
के
लिए
दोनों
ही
दल
के
पार्षद
अपना-अपना
बहुमत
सिद्ध
करने
के
लिए
प्रयासरत
थे।
कांग्रेस
पक्ष
द्वारा
इस
मामले
में
उच्च
न्यायालय
में
जहां
रिट
याचिका
दायर
की
थी।
वहीं
भाजपा
द्वारा
भी
इस
मामले
में
कैबिनेट
दायर
की
थी,
लेकिन
इसी
बीच
हाईकोर्ट
में
कांग्रेस
पक्ष
की
दायर
याचिका
का
मामला
विचाराधीन
होने
के
कारण
कलेक्टर
सुधीर
कुमार
कोचर
ने
अविश्वास
प्रस्ताव
के
लिए
बुलाए
गए
विशेष
सम्मेलन
की
प्रक्रिया
को
न्यायालय
के
अंतिम
निर्णय
पारित
होने
तक
स्थगित
कर
दिया
है।

उन्होंने
अपर
कलेक्टर
को
निर्देशित
किया
है
कि
इस
आदेश
के
अनुपालन
में
आगामी
कार्रवाई
विधि
अनुसार
संपादित
की
जाए।
इस
आदेश
के
होते
ही
जहां
कांग्रेस
की
नगर
पालिका
अध्यक्ष
मंजू
राय
सहित
कांग्रेस
पार्षदों
ने
राहत
की
सांस
ली
है।
वहीं
भाजपा
पार्षद
अभी
मायूस
हैं।
बता
दें
अविश्वास
प्रस्ताव
के
लिए
भाजपा
को
27
पार्षदों
की
जरूरत
थी
जबकि
उनके
पास
20
पार्षद
थे।