Damoh News: नए साल को यादगार बनाने दमोह में हैं अनोखे पर्यटन स्थल, कर्क रेखा भी यादगार पलों में हुई शामिल

Damoh has unique tourist spots to make new year memorable Tropic of Cancer is also included memorable moments

यहां
पहुंचेंगे
सैलानी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

नए
साल
का
जश्न
मनाने
के
लिए
दमोह
जिले
में
ऐसे
बहुत
से
पर्यटन
स्थल
हैं।
जहां
बुधवार
को
नए
साल
का
आगाज
करने
हजारों
की
संख्या
में
सैलानी
पहुंचेंगे।
जिले
के
जबेरा
और
तेंदूखेड़ा
ब्लॉक
में
यह
पर्यटन
स्थल
हैं,
जहां
लोग
अपने
परिवार
के
साथ
नया
साल
मनाने
पहुंचेंगे।
इसमें
कर्क
रेखा
भी
इस
साल
जुड़
गई
है,
जहां
लोग
फोटो
खिंचाने
पहुंचेंगे।


विज्ञापन

Trending
Videos

तेंदूखेड़ा
ब्लॉक
प्राकृतिक
सुंदरता
और
धरोहरों
के
लिए
पूरे
जिले
सहित
प्रदेश
भर
में
चर्चित
है।ब्लॉक
में
टपका
सिद्ध
क्षेत्र,
किशनगढ़
क्षेत्र,
पंडा
बाबा
के
अलावा
दोनी
मंदिर,
कंचनपूरी
का
हनुमान
मंदिर
शामिल
है।
इस
वर्ष
से
वीरांगना
टाइगर
रिजर्व,
निदानकुंड
सहित
भी
अन्य
नई
जगहों
पर
नया
साल
मनाने
लोग
पहुंचेंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन


कर्क
रेखा
बनी
शेल्फी
पॉइंट

इस
वर्ष
से
कर्क
रखा
भी
पर्यटन
के
क्षेत्र
में
एक
नई
धरोहर
बन
गई
है,
जो
तेंदूखेड़ा
ब्लॉक
में
पिंडराई
और
बगदरी
गांव
के
समीप
मुख्य
मार्ग से
होकर
गुजरी
है।
युवाओं
की
यह
पहली
पसंद
बन
गई
है।
जब
भी
लोग
इन
मार्गों
से
गुजरते
हैं,
कर्क
रेखा
के
सूचना
पटल
के
पास
रुककर
सेल्फी
लेते
हैं।


यह
है
पुरानी
धरोहर
और
सिद्ध
क्षेत्र

इसी
तरह
कोडल
का
प्राचीन
मंदिर
है,
जहां
भगवान
शिव
की
अति
प्राचीन
पिंडी
है
और
अनेक
तरह
की
पुरानी
धरोहर
है।
यह
मंदिर
वर्तमान
में
पुरातत्त्व
विभाग
के
पास
है।
यहां
पर
बड़ी
संख्या
में
नए
साल
के
दिन
लोग
पूरे
परिवार
के
साथ
पहुंचते
हैं।
भगवान
शिव
की
पूजा
अर्चना
करने
के
बाद
राजाओं-महराजाओं की
धरोहरों
और
उनकी
कलाओं
को देखते
हैं,
जो
अपने
आप
में
अद्भुत
है।