Damoh News: जन्मदिन पार्टी में डांसर को लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

Damoh News: Dancer shot in firing at birthday party, police engaged in investigation

जिला
अस्पताल
में
भर्ती
घायल।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जिले
के
हटा
थाना
क्षेत्र
में
आने
वाले
रोसरा
गांव
में
शनिवार
रात
एक
जन्मदिन
पार्टी
में
नाच
रही
एक
डांसर
को
पैर
में
गोली
लगने
से
वह
घायल
हो
गई।
उसे
इलाज
के
लिए
हटा
सिविल
अस्पताल
लाया
गया
और
वहां
से
जिला
अस्पताल
रेफर
किया
गया।
कार्यक्रम
के
आयोजक
ने
तीन
लोगों
पर
गोली
चलाने
का
आरोप
लगाया
है।
पुलिस
इस
मामले
की
छानबीन
कर
रही
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

रोसरा
गांव
निवासी
धन
सिंह
लोधी
के
नाती
का
शनिवार
को
जन्मदिन
था।
परिवार
ने
एक
जन्मदिन
पार्टी
आयोजित
की
थी।
पार्टी
में
मनोरंजन
के
लिए
शहडोल
जिले
से
कुछ
डांसर
को
भी
बुलाया
गया
था।
डांसर
मंच
पर
डांस
कर
रही
थीं
और
आसपास
लोग
गाने
पर
झूम
रहे
थे,
तभी
अचानक
गोलियां
चलने
की
आवाज
आई
और
इसी
दौरान
मंच
पर
नाच
रही
एक
डांसर
अचानक
गिर
पड़ी
और
उसके
पैर
से
खून
निकलने
लगा।
गोलियों
की
आवाज
आने
के
बाद
अफरा
तफरी
का
माहौल
हो
गया।
आयोजक
परिवार
के
घर
के
लोगों
ने
जब
डांसर
के
पैर
से
खून
निकलते
देखा
तो
वह
भी
दहशत
में

गए
और
उसके
बाद
तत्काल
उस
डांसर
को
हटा
अस्पताल
लाया
गया।
प्राथमिक
इलाज
के
बाद
उसे
वहां
से
जिला
अस्पताल
रेफर
किया
गया।
डांसर
शिवानी
पटेल
ने
बताया
कि
वह
अपने
साथी
डांसर
के
साथ
डांस
कर
रही
थी,
तभी
अचानक
उसके
पैर
में
गोली
लगी
और
खून
निकलने
लगा।
मुझे
नहीं
पता
गोली
किसने
चलाई।
आसपास
बहुत
सारे
लोग
डांस
कर
रहे
थे
सब
कुछ
ठीक
चल
रहा
था,
लेकिन
पैर
में
गोली
लग
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

इस
घरेलू
कार्यक्रम
के
आयोजक
धन
सिंह
लोधी
का
आरोप
है
कि
उन्होंने
अपने
नाती
के
जन्मदिन
की
पार्टी
में
बहुत
सारे
लोगों
को
आमंत्रित
किया
था।
तभी
भागीरथ,
ललन
और
हटा
निवासी
बबलू
राय
अपने
साथियों
के
साथ
पहुंचे
थे।
उन्होंने
वहां
गोलियां
चलाई
और
उन्हीं
की
गोली
से
डांसर
घायल
हुई।
अब
इस
मामले
में
पुलिस
तथ्यों
को
जुटाने
में
लगी
है,
ताकि
यह
स्पष्ट
हो
सके
की
गोलियां
किसने
चलाई
और
उसके
बाद
ही
इस
मामले
में
एफआईआर
दर्ज
की
जाएगी।
फिलहाल
डांसर
खतरे
से
बाहर
है
और
जिला
अस्पताल
में
इलाज
ले
रही
है। देहात
थाना
प्रभारी
मनीष
कुमार
सिंह
ने
बताया
कि
वह
रात्रि
गस्त
पर
थे।
इसी
दौरान
उन्हें
जानकारी
लगी
कि
हटा
से
एक
महिला
गोली
लगने
से
घायल
हुई
है,
जिसे
जिला
अस्पताल
लाया
गया
है।
वह
तत्काल
जिला
अस्पताल
पहुंचे
महिला
से
जानकारी
लेने
के
बाद
हटा
पुलिस
को
इस
मामले
से
अवगत
कराया
गया
है।