Damoh News: तारादेही में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर दो बच्चे घायल

Damoh News Roof of house collapsed due to lightning in Taradehi two children injured

छत
का
मलबा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह
जिले
के
तारादेही
सेक्टर
में
रविवार रात
बारिश
होने
के
साथ
ही
आकाशीय
बिजली
भी
गिरी,
जिससे
एक
मकान
की
छत
उड़
गई
और
बाजू
में
दूसरे
मकान
में
सो
रहे
दो
बच्चों
के
ऊपर
मकान
का
मलबा गिरा,
जिसमें
वे घायल
हो
गए।
मकान की
छत
गिरने
के
साथ
बड़े-बड़े
पत्थर
गिरे, जिससे
दोनों
बच्चों
के
सिर
फूट
गए।

घटना
को
लेकर
राकेश
जोगी
ने
बताया,
उसका भाई
और
पूरा
परिवार
दो
कच्चे
मकानों
में
रहता
है।
रविवार
की
रात
तेज
बारिश
होने
के
साथ
आंधी
चली, बादल
तड़के
और
आकाशीय
बिजली
उनके
भाई
की
छत
पर
गिरी,
जिससे भाई
के
मकान
की
छत
और
बड़े-बड़े
पत्थर
उसके
घर
पर
उड़कर
आए और
उनकी
धमक
से
उस
कमरे
की
छत
गिर
गई,
जिसमें
उसकी
नाबालिग बेटी
और
भाई
का
बेटा
सो
रहा
था।
पत्थर
और
छत
गिरने
से
दोनों
बच्चे
उसमें
दब
गए।
उनकी
चीख
सुनकर
हम
लोग
बच्चों
को
निकालने
पहुंचे
और
इलाज
के
लिए
अस्पताल
लाया
गया।

पीड़ितों
ने
बताया
कि हम
लोग
गांव-गांव
जाकर
मनिहारी
का
सामान
बेचकर
परिवार
का
गुजर-बसर
करते
हैं।
बारिश
और
आकाशीय
बिजली
गिरने
से
उनका
मकान
गिर
गया
और
गृहस्थी
खराब
हो
गई।
प्रशासन
कुछ
मदद
करे।
तेंदूखेड़ा
जनपद
सीईओ
मनीष
बागरी
ने
बताया
कि
मुआवजे
का
कार्य
तो
तहसील
से
होगा।
रही
आवास
योजना
की
बात
वह
दिखवा
लेते
हैं,
तत्काल
में
जो
मदद
होगी,
कर
दी
जाएगी।
तेंदूखेड़ा
तहसीलदार
सोनम
पांडे
ने
बताया
कि पटवारी
को
भेजकर
नुकसान
की
पंचनामा
कार्रवाई की
जा
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन