Damoh News: स्कूटी की डिग्गी में छुपाकर कर रहे थे शराब तस्करी, पुलिस ने तीन जगहों से पकड़ा

दमोह जिले
के
तेंदूखेड़ा
ब्लॉक
में
पुलिस
ने
मंगलवार
रात
अलग-अलग
स्थानों
से
अवैध
शराब
के
साथ
ही
आरोपियों
को
पकड़ा
है।
जिन्हें
न्यायालय
में
पेश
किया
गया।
तस्कर
शातिराना
अंदाज
में
स्कूटी
की
डिग्गी
में
रखकर शराब
परिवहन
कर
रहे
थे।
बता
दें
कि तेंदूखेड़ा
दमोह
जिले
का
सबसे
अंतिम
ब्लॉक
है
और
दस
से
बारह
किलोमीटर
के
अंतर
से
जबलपुर
जिला
लग
जाता
है।
जहां
से
आए दिन
बड़ी
मात्रा
में
अबैध
शराब
तेंदूखेड़ा
लाई
जाती
है।

जानकारी
के
अनुसार,
तेंदूखेड़ा
पुलिस
को सूचना
मिली
कि जबलपुर
मार्ग
से
अबैध
शराब

रही
है।
पुलिस
ने
27
मील
पर
वाहन
चेकिंग
लगाई, जिसे
देख
स्कूटी
सवार
भाग
गए। उनको
खखरिया
मार्ग
पर
पकड़ा
गया।
जांच
पड़ताल
की
तो
स्कूटी
के
आगे
पीछे
रखी
बोरियों
में
और
डिग्गी
में
अवैध
शराब
मिली,
जिसको
जब्त किया।

पकड़ी
गई
अवैध
शराब
340
पाव
थी,
जिसका
नाप
तौल
करने
पर
61.2
लीटर
शराब
निकली।
पुलिस
ने
शराब
की
जब्ती बनाई
और
आरोपियों
को गिरफ्तार
कर
कोर्ट
में
पेश
किया।
तेजगढ़
पुलिस
ने
भी
दो
बड़ी
कार्रवाई
कर
अवैध
शराब
जब्त की
है।
पहली
कार्रवाई हरदुआ
तिराहे
पर
हुई।
यहां
एक
कार
से
अबैध
शराब
जब्त की
गई
है।
दूसरी
कार्रवाई में
एक
घर
के
बाड़े
से
बड़ी
मात्रा
में
अबैध
शराब
पुलिस
को मिली
है।

तेंदूखेड़ा
एसडीओपी
डीएस
ठाकुर
ने
तेजगढ़
पुलिस
ने
हरदुआ
तिराहे
पर
एक
आल्टो
कार
से
पंद्रह
पेटी
अबैध
शराब
जब्त
की, जिसकी
कीमत
65,000
रुपये है
और
आल्टो
की
कीमत
करीब
दो
लाख
बताई
गई। इस
पूरी
कार्रवाई
में
दो लाख
65
हजार
की
जब्ती बनाई
गई
है।

इस
कार्रवाई में
दो
नाबालिग
पकड़े
गए
हैं।
दूसरी
कार्रवाई कांकेर
गांव
में
हुई।
यहां
एक
घर
के
बाड़े
से
आठ
पेटी
अबैध
शराब
जमीन
के
नीचे
गड़ी
मिली।
आरोपी
प्रदुम
लोधी
मौके
से
फरार हो
गया।
जब्त
अबैध
शराब
की
कीमत
69
हजार
रुपये है।

तीसरी
कार्रवाई में
एक
स्कूटी
से
दो
बोरी
अवैध
शराब
जब्त
की
है,
जिसकी
कीमत
28,900
रुपये
है।
वहीं,
जब्त स्कूटी
की
कीमत
50
हजार
है।
दो
लोगों
को आरोपी
बनाया
गया
है,
जिनमें पुनेश
यादव
22
निवासी
बरगीनगर
थाना
बरगी,
दूसरा
आरोपी
सागर
पटेल
(21)
निवासी
पाटन
थाना
जिला
जबलपुर
है।